झारखंड से हर रोज़ कुछ न कुछ ऐसा सामने आता है जो या तो हैरान करता है, या फिर गुस्सा दिलाता है। इस बार जो मामला सामने आया है, उस पर आपको हंसी भी आएगी, चिंता भी होगी और गुस्सा भी आएगा। यह घटना धनबाद के रेलवे अस्पताल की है, जहां एक मरीज का ऑपरेशन चल रहा था। तभी अचानक छत टूट गई और एक डॉगी सीधे डॉक्टर पर आ गिरा। ऑपरेशन थिएटर जैसी संवेदनशील जगह पर ऐसा हादसा, पूरे सिस्टम की पोल खोल कर रख देता है।
घटना मंगलवार सुबह करीब 11 बजे की है, जब रेलवे अस्पताल के ऑर्थो विभाग में डॉक्टर पीआर ठाकुर एक मरीज का ऑपरेशन कर रहे थे। सर्जरी जैसे नाज़ुक पल में, अचानक ऑपरेशन थिएटर की फॉल्स सीलिंग ज़ोरदार आवाज़ के साथ नीचे आ गिरी। और उसके साथ ही एक कुत्ता भी डॉक्टर के ऊपर आ गिरा। यह देख हर कोई हैरान रह गया। इस दौरान ऑपरेशन में मदद कर रहीं एचएम अंजलि को भी चोटें आईं। उन्हें तुरंत प्राथमिक इलाज के लिए भेजा गया।
इस अफरातफरी के बीच ऑपरेशन बीच में रोकना पड़ा और मरीज को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया। यह कल्पना करना भी डरावना है कि जिस जगह पर सर्जरी हो रही हो, वहां छत गिर जाए और जानवर आ जाएं। यह न सिर्फ एक लापरवाही है, बल्कि मरीज और स्टाफ की ज़िंदगियों के साथ खिलवाड़ है।
छत पर डॉगी ने बना लिया था अपना घरजब हादसे के बाद ऊपर जाकर देखा गया, तो जो सामने आया वो और भी चौंकाने वाला था। ऑपरेशन थिएटर की छत और फॉल्स सीलिंग के बीच एक कुत्ते ने अपना स्थायी ठिकाना बना लिया था। वहां प्लास्टर, सीलिंग और दीवारों के बीच से रास्ता बनाकर वह अंदर तक पहुंच गया था। और तो और, आशंका जताई जा रही है कि वहां उसके पिल्ले भी हो सकते हैं। एक कुत्ते के गिरने के बाद भी वहां ऊपर से भौंकने की आवाजें आती रहीं।
जिम्मेदारों की बेरुखी से भड़के लोगअस्पताल प्रबंधन ने इंजीनियरिंग विभाग को सूचना दी, लेकिन चार घंटे तक कोई देखने तक नहीं आया। यह दिखाता है कि हमारे सरकारी अस्पतालों में सिस्टम कितना सुस्त है। जबकि पहले ही सीलिंग के गिरने की आशंका जताई जा चुकी थी, फिर भी मरम्मत नहीं कराई गई।
100 साल के अस्पताल की बदहाल हकीकतधनबाद का यह रेलवे अस्पताल 100 साल पुराना है। कभी इसका नाम आदर के साथ लिया जाता था, लेकिन आज यहां इलाज से ज़्यादा अव्यवस्था चर्चा में है। अस्पताल में न तो दवा पर्याप्त है, न डॉक्टर। पीने के पानी तक की सुविधा नहीं है। और अब ऑपरेशन थिएटर में डॉगी का गिरना, इस बदहाली की एक और मिसाल बन गया है।