
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में आज सुबह दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया। सरकाघाट उपमंडल के पटड़ीघाट क्षेत्र में एक निजी बस के गहरी खाई में गिर जाने से अफरा-तफरी मच गई। यह हादसा ढलवान से कलखर संपर्क मार्ग पर हुआ, जब एक निजी बस अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में जा समाई। हादसा सुबह करीब 8 बजे पेश आया, जब लोग अपने दैनिक काम के लिए घरों से निकल रहे थे।
घटनास्थल पर गूंजीं चीखें, मची अफरा-तफरीबस जैसे ही खाई में गिरी, आसपास के इलाकों में चीख-पुकार मच गई। मौके पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि हादसे की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी, जिससे ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े।
हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल, घायलों की हालत नाजुकडीएसपी सरकाघाट श्री संजीव गौतम अपनी टीम के साथ त्वरित गति से मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि यह निजी बस जाहू से मंडी रूट की ओर जा रही थी। पटड़ीघाट क्षेत्र के पास बस का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे 200 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस में करीब 20 से 25 यात्री सवार थे। इनमें कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय लोग बने देवदूत, लगातार बचाव कार्य में जुटेघटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण तुरंत सहायता के लिए पहुंचे और घायलों को खाई से बाहर निकालने में मदद करने लगे। ग्रामीणों ने बताया कि भारी बारिश और कीचड़ के बावजूद उन्होंने बिना रुके घायलों को सड़क तक पहुंचाया। इस दौरान राहत कार्य में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
बस के नीचे दबे हो सकते हैं यात्री, क्रेन बुलाई गईप्रशासन ने संभावना जताई है कि कुछ यात्री बस के नीचे दबे हो सकते हैं, जिसके चलते मौके पर भारी क्रेन मंगवाई गई है। डीएसपी संजीव गौतम ने कहा, “हादसे में 20 से 25 लोगों के घायल होने की सूचना है। करीब 2 से 3 लोग बस के नीचे दबे हो सकते हैं, जिनकी तलाश जारी है। रेस्क्यू ऑपरेशन में पुलिस, स्थानीय प्रशासन और ग्रामीण मिलकर काम कर रहे हैं।”
खराब मौसम बना चुनौती, लेकिन हौसले बुलंदबारिश के कारण राहत कार्य में बाधा जरूर आ रही है, लेकिन स्थानीय लोगों और प्रशासनिक अधिकारियों की तत्परता से राहत कार्य तेजी से चल रहा है। जिला प्रशासन ने अस्पतालों में अलर्ट जारी कर दिया है और घायलों की देखभाल के लिए अतिरिक्त चिकित्सा टीम तैनात कर दी गई है।