सूरत के टेक्सटाइल मार्केट में लगी भीषण आग, मौके पर 20 से अधिक फायर टेंडर तैनात

गुजरात के सूरत शहर में परवत पाटिया इलाके स्थित राज टेक्सटाइल मार्केट में भीषण आग लग गई है। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की 15 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को काबू में करने के लिए राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया गया।

सूरत के चीफ फायर ऑफिसर बसंत पारीक ने बताया कि इस घटना के लिए लगभग 20 से 22 फायर टेंडर भेजे गए। आग पर नियंत्रण पा लिया गया है और फिलहाल कूलिंग का काम जारी है। उन्होंने कहा कि गोदाम के अंदर भारी मात्रा में सामान मौजूद है, इसलिए फुल कंट्रोल और कूलिंग में कुछ समय लग सकता है।

इस अभियान में करीब 100 से 125 फायर ऑफिसर और अन्य कर्मचारी शामिल हैं, जो लगातार राहत एवं सुरक्षा कार्यों में लगे हुए हैं। फायर ब्रिगेड की टीम ने यह भी कहा कि स्थिति अभी पूरी तरह सुरक्षित है, लेकिन अभी भी अंदर के हिस्सों में पहुंचना संभव नहीं है।