ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। इस दौरे के दौरान उन्होंने गुजरात शहरी विकास की 20वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित समारोह में हिस्सा लिया और गांधीनगर में कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इस अवसर पर पीएम मोदी ने पाकिस्तान को दो टूक जवाब देते हुए कहा, ये प्रॉक्सी वार नहीं, आप सीधे युद्ध कर रहे थे। आपने आतंकियों को राजकीय सम्मान दिया। उन्होंने नई पीढ़ी से अपील की कि वे जानें कि हमारे देश को किस तरह बर्बाद करने की कोशिश की गई।
सिंधु जल संधि पर तीखा हमलापीएम मोदी ने 1960 की सिंधु जल संधि का जिक्र करते हुए कहा कि अगर आप इसका अध्ययन करेंगे तो चौंक जाएंगे। तय हुआ था कि जम्मू-कश्मीर की नदियों पर बने बांधों की सफाई नहीं होगी। तलछट निकालने के लिए नीचे के गेट बंद रहेंगे, और 60 साल तक वे कभी नहीं खोले गए। जिन जलाशयों को 100% भरना था, वो अब 2-3% तक सीमित हो गए हैं। अभी तो मैंने बस छोटे-छोटे गेट खोले हैं और वहां पहले ही बाढ़ आ गई है।
“हम कांटे को निकाल कर ही रहेंगे”पीएम मोदी ने कहा, भले ही शरीर स्वस्थ हो, अगर एक कांटा चुभा हो, तो पूरा शरीर परेशान रहता है। हमने तय कर लिया है कि इस कांटे को निकालकर ही रहेंगे। उन्होंने अपने गुजरात दौरे का जिक्र करते हुए कहा, मैं जहां-जहां गया, वडोदरा, दाहोद, भुज, अहमदाबाद और आज गांधीनगर — हर जगह देशभक्ति की भावना उमड़ती नजर आई। यह सिर्फ गुजरात में नहीं, बल्कि पूरे देश में है।
1947 से जारी आतंक की कहानीउन्होंने कहा, 1947 में मां भारती के टुकड़े हुए। उस वक्त जंजीरें कटनी चाहिए थीं लेकिन काट दी गईं भुजाएं। कश्मीर पर पहला आतंकी हमला उसी रात हुआ, और पाकिस्तान ने मां भारती के हिस्से को आतंक के बलबूते पर हड़प लिया। अगर उस समय मुजाहिदीनों को खत्म कर दिया गया होता और सरदार पटेल की बात मानी गई होती, तो 75 सालों से जारी यह आतंकवाद की कहानी नहीं होती।
उन्होंने यह भी कहा कि, 6 मई की रात पाकिस्तान में मारे गए आतंकियों को स्टेट ऑनर दिया गया, ताबूतों पर पाकिस्तानी झंडे लगे और सेना ने उन्हें सैल्यूट किया। जब भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ, हमारे जवानों ने उन्हें ऐसी हार दी कि वो उसे कभी नहीं भूल सकेंगे। भारत के खिलाफ सीधे युद्ध में हारने के बाद उन्होंने आतंकियों को प्रशिक्षण और मदद देकर छोटे युद्ध शुरू किए। लेकिन इसे ‘छोटा युद्ध’ कहना गलत है।
भारत बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थापीएम मोदी ने कहा, 11 वर्षों में हमने कोरोना, प्राकृतिक आपदाएं और पड़ोसी देशों की साजिशें झेली हैं। फिर भी भारत 11वीं से चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। हमने विकास की ओर कदम बढ़ाए हैं। गुजरात की इस मिट्टी ने मुझे बड़ा किया है। जो शिक्षा-दीक्षा मुझे यहां मिली, वही मुझे अपने संकल्पों को पूरा करने की प्रेरणा देती है।
उन्होंने कहा, गुजरात ने नमक से लेकर हीरे तक का सफर तय किया है। गुजरात सरकार ने शहरी विकास के लिए जो 20 साल का रोडमैप बनाया है, वो आज जनता के सामने है। हमारा सपना है कि 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र बने। आज़ादी के 100 वर्ष यूं ही नहीं मनाए जाएंगे, उसमें आत्मबल, संकल्प और समर्पण की भावना होनी चाहिए।
जनता का जबरदस्त स्वागतप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर में रोड शो भी किया। इस दौरान लोगों ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। उनके साथ केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे।