कुवैत-दिल्ली फ्लाइट में बम और हाईजैक की धमकी, टिशू पेपर पर मिला नोट; अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग

गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है। कुवैत से दिल्ली आ रही इंडिगो की एक फ्लाइट को इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। सूत्रों की मानें तो विमान के अंदर टिशू पेपर पर एक नोट मिला, जिसमें विमान को हाईजैक करने और बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। यह नोट मिलने के बाद विमान में हड़कंप मच गया और सुरक्षा कारणों से इसे तुरंत अहमदाबाद में उतारा गया।

यात्रियों की सघन जांच जारी

घटना के बाद एयरपोर्ट पर यात्रियों और उनके सामान की विस्तृत जांच की जा रही है। फ्लाइट में सवार लगभग 180 यात्रियों की पहचान और जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के नोट मिलने के बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत विमान को तत्काल इमरजेंसी लैंडिंग कराना जरूरी होता है। एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों ने सभी यात्रियों की व्यक्तिगत और बैगेज जांच शुरू कर दी है।

पिछले अनुभव से मिली सतर्कता

यह घटना 22 जनवरी को हुई इसी तरह की घटना की याद दिलाती है। उस दिन दिल्ली से पुणे जा रही इंडिगो फ्लाइट 6E 2608 को पुणे एयरपोर्ट पर बम की धमकी मिली थी। हालांकि, गहन जांच के बाद कोई संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई थी। अधिकारियों के अनुसार, विमान को निर्धारित समय रात 8:40 बजे पहुंचना था, लेकिन यह रात 9:24 बजे एयरपोर्ट पर उतरा और 9:27 बजे बे नंबर 3 पर पार्क किया गया। तत्पश्चात एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने बम धमकी की सूचना तुरंत एप्रन कंट्रोल को दी। विमान को आइसोलेशन बे में ले जाया गया और सभी संबंधित एजेंसियों को तुरंत सूचित किया गया। साथ ही बम धमकी मूल्यांकन समिति (BTAC) की बैठक बुला कर स्थिति का जायजा लिया गया।

सुरक्षा व्यवस्था में कड़ाई

ऐसी घटनाओं के बाद एयरपोर्ट और एयरलाइन दोनों ही सुरक्षा प्रोटोकॉल को और कड़ा कर देते हैं। अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है और किसी भी प्रकार की धमकी को गंभीरता से लिया जाता है। अहमदाबाद एयरपोर्ट पर भी इसी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई और यात्रियों की जांच प्रक्रिया तेजी से पूरी की जा रही है।