प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या, रसोई में दफनाया शव; ‘दृश्यम’ जैसी कहानी ने उड़ा दिए पुलिस के होश

अहमदाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने ‘दृश्यम’ फिल्म की कहानी को हकीकत में बदल दिया। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी और शव को घर के रसोईघर में ही दफना दिया। पुलिस पूरे एक साल तक उस व्यक्ति की तलाश में भटकती रही, जबकि हत्या का सबूत उन्हीं की आंखों के सामने ज़मीन के नीचे छिपा था।

गुमशुदगी से खुली हत्या की गुत्थी

सरखेज फतेहवाड़ी निवासी समीर बिहारी पिछले एक वर्ष से लापता था। पुलिस ने उसकी खोज के लिए तमाम प्रयास किए, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। हाल ही में मामला तब पलटा जब पुलिस को उसकी पत्नी रूबी और उसके पड़ोसी प्रेमी इमरान पर शक हुआ। इमरान से पूछताछ के दौरान पूरे अपराध का खुलासा हो गया।

‘दृश्यम’ देखकर रची हत्या की साजिश


पुलिस के मुताबिक, इमरान ने पूछताछ में कबूल किया कि उसने और रूबी ने फिल्म ‘दृश्यम’ देखकर हत्या की पूरी योजना बनाई थी। दोनों ने समीर की चाकू से हत्या की और फिर शव के टुकड़े कर रसोईघर में गड्ढा खोदकर दफना दिया। बाद में उन्होंने उस स्थान पर सीमेंट से प्लास्टर कर दिया ताकि किसी को शक न हो।

पड़ोसियों की नजर में चढ़ा रहस्य

समीर के गायब होने के बाद से ही इलाके में तरह-तरह की बातें होने लगी थीं। पड़ोसी अक्सर सुनते थे कि रूबी और समीर के बीच झगड़े होते रहते थे। समीर के लापता होने के कुछ समय बाद रूबी के घर इमरान का लगातार आना-जाना बढ़ गया, जिससे लोगों को शक होने लगा।

पुलिस को गुमराह करते रहे आरोपी

हत्या के बाद रूबी और इमरान ने पुलिस को यह विश्वास दिलाने की कोशिश की कि समीर कहीं बाहर चला गया है। उन्होंने हर पूछताछ में नए-नए बहाने बनाए और जांच को भटकाने की पूरी कोशिश की। लेकिन अपराध शाखा की टीम ने जब इमरान पर सख्ती दिखाई, तो उसने अपराध की पूरी कहानी बयां कर दी।

घर की खुदाई में मिला सबूत

इमरान के बयान के आधार पर पुलिस टीम ने रूबी के घर की रसोई में खुदाई करवाई। खुदाई के दौरान मिट्टी के नीचे से समीर का कंकाल बरामद हुआ। शव की पहचान के बाद पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गई।

पुलिस ने कहा — “फिल्मी अंदाज में रचा गया अपराध”

अपराध शाखा के अधिकारियों का कहना है कि यह हत्या पूरी तरह फिल्मी अंदाज में की गई थी। आरोपी फिल्म देखकर इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने उसी तरीके को असल जिंदगी में आजमाने की कोशिश की। फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ हत्या व साक्ष्य मिटाने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।