दिल्ली हाईवे पर तेज रफ्तार कार जनरेटर से टकराई, हादसे में बंगाल के दो मजदूर समेत तीन की मौत

दिल्ली-हाईवे पर प्रेमनगर फ्लाइओवर के पास खड़े जनरेटर से टकराकर एक तेज रफ्तार कार पलट गई। हादसा इतना भयानक था कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई।

इस हादसे में कार चला रहे युवक अर्पित सैनी (इब्राहिमपुर पथरी) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बंगाल के दो मजदूर राजू राय (पश्चिमी मेदिनीपुर) और अनाद सिंह (नोया गांव, पश्चिमी मेदिनीपुर) को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन दोनों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। कार में सवार तीसरे युवक रहमान की स्थिति गंभीर बनी हुई है, उन्हें जौलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। कनखल थाने के एसएसआई सतेंद्र भंडारी ने बताया कि अर्पित और रहमान दोस्त थे और किसी पार्टी में जाने के लिए घर से निकले थे। शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और हादसे की वास्तविक वजहें पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

पुलिस के अनुसार, आफ सीजन के चलते दिल्ली-हाईवे पर कई जगह फ्लाइओवर की मरम्मत चल रही है। बुधवार रात प्रेमनगर आश्रम चौराहे पर मरम्मत कार्य चल रहा था और वेल्डिंग व अन्य मशीनरी के लिए हाईवे किनारे एक जनरेटर रखा गया था। तभी देहरादून की ओर से आ रही बलेनो कार पहले जनरेटर से टकराई और फिर पलट गई।

हादसे की सूचना मिलते ही कनखल थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। राजू राय को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि अनाद सिंह को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। रहमान को परिवार ने हिमालयन अस्पताल में भर्ती कराया है, और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस ने बताया कि हादसे के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।