छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार शाम एक भीषण रेल दुर्घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। जयराम नगर स्टेशन के पास गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू लोकल ट्रेन और एक मालगाड़ी के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में कई लोगों की जान चली गई, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा शाम लगभग 4 बजे गटोरा और बिलासपुर स्टेशन के बीच अप लाइन पर हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और कुछ पटरी से उतर गए।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन और स्थानीय पुलिस ने राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया। मौके पर वरिष्ठ रेलवे अधिकारी और रेस्क्यू टीमें पहुंची और घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। कुछ यात्रियों की हालत नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल, दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है।
यात्रियों और परिजनों के लिए रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबररेलवे ने हादसे के बाद प्रभावित यात्रियों और उनके परिजनों की मदद के लिए कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं ताकि वे अपने प्रियजनों की जानकारी तुरंत प्राप्त कर सकें।
चंपा जंक्शन: 808595652
रायगढ़: 975248560
पेंड्रा रोड: 8294730162
इसके अलावा दुर्घटनास्थल पर भी दो विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं — 9752485499 और 8602007202, जिन पर संपर्क करके सीधे जानकारी ली जा सकती है।
रेलवे प्रशासन ने बताया कि ये सभी हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे सक्रिय रहेंगे ताकि किसी भी यात्री के परिजन को जानकारी प्राप्त करने में कठिनाई न हो। साथ ही यात्रियों से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और सही जानकारी केवल आधिकारिक स्रोतों से ही प्राप्त करें। इसके अतिरिक्त, रेलवे हेल्पलाइन 139 पर कॉल कर भी सहायता ली जा सकती है।
चार की मौत, कई घायलअब तक की जानकारी के अनुसार, इस दर्दनाक हादसे में कम से कम चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई यात्री घायल हैं। हादसे के बाद ट्रेन की बोगियों को गैस कटर की मदद से काटकर अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया। घायलों को बिलासपुर और आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों की एक विशेष टीम गंभीर रूप से घायल यात्रियों की लगातार निगरानी कर रही है।