तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान — '14 को आएगा रिजल्ट, 18 को शपथ और 26 नवंबर से शुरू होगा एक्शन'

बिहार की राजनीति एक बार फिर तेज होती नजर आ रही है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने आगामी चुनावों को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि इस बार राज्य में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि 14 नवंबर को चुनाव परिणाम घोषित होंगे, 18 नवंबर को नई सरकार शपथ लेगी, और 26 नवंबर से अपराधियों के खिलाफ कड़ा अभियान शुरू किया जाएगा।

“बिहार में महाजंगलराज की स्थिति” — तेजस्वी का जेडीयू पर हमला

तेजस्वी यादव ने जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “जिस तरह से यह घटना घटी है, वह पूरी तरह से अपेक्षित थी।” उन्होंने बिहार की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए।

तेजस्वी ने कहा — “प्रधानमंत्री जी आज बिहार आ रहे हैं, लेकिन क्या उन्हें यह नहीं दिखता कि रोहतास और आरा में पिता-पुत्र की हत्या कर दी गई? बिहार में हर दिन गोलियां चल रही हैं, अपराधियों का बोलबाला है। यह कैसी सुशासन की सरकार है?”

उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार फिर से भय और हिंसा के माहौल में लौट गया है, और एनडीए सरकार इस पर आंख मूंदे बैठी है।

“महागठबंधन की सरकार तय है, अपराधियों पर सख्त कार्रवाई होगी”

तेजस्वी यादव ने आत्मविश्वास के साथ कहा कि जनता अब बदलाव के लिए तैयार है। उन्होंने कहा — “हमारी सरकार बनते ही 26 नवंबर से लेकर 26 जनवरी तक अपराधियों पर कार्रवाई का अभियान चलेगा। चाहे वह किसी जाति या धर्म का क्यों न हो, किसी को बख्शा नहीं जाएगा।” उन्होंने आगे कहा कि बिहार में कानून का राज फिर से स्थापित किया जाएगा और हर नागरिक को सुरक्षित वातावरण मिलेगा।

“गुजरात में फैक्ट्री, बिहार में विक्ट्री नहीं चलेगी”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा — “प्रधानमंत्री जी रोड शो करने आ रहे हैं। ये फैक्ट्री लगाएंगे गुजरात में और विक्ट्री चाहिए बिहार में — ऐसा अब नहीं चलेगा।” उन्होंने कहा कि एनडीए की नीतियां केवल “जुमलों” पर आधारित हैं।

तेजस्वी ने कहा — “11 साल प्रधानमंत्री रहने के बावजूद देश में नौकरियों की स्थिति नहीं सुधरी, और अब ये बिहार में एक करोड़ रोजगार देने की बात कर रहे हैं। यह जनता को फिर से बहकाने की कोशिश है।”

“एनडीए अपराधियों को संरक्षण दे रही है”

तेजस्वी यादव ने कहा कि एनडीए की सरकार ऐसे लोगों को संरक्षण देती है जो कानून की परवाह नहीं करते। उन्होंने कहा कि जनता अब सब समझ चुकी है और इस बार बिहार में “सच्चे बदलाव की लहर” चल रही है। अंत में उन्होंने अपने समर्थकों से कहा — “अबकी बार बिहार में जनता की सरकार बनेगी, और हमारा संकल्प है कि अपराध और भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म किया जाएगा।”