जनता दल यूनाइटेड के कद्दावर विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह राजनीतिक संघर्ष और टिकट की अनिश्चितता है। पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के बाहर धरना देकर गोपाल मंडल ने अपनी मांग जताई कि उन्हें जदयू से टिकट मिले। बताया जा रहा है कि कुछ अटकलें उड़ी थीं कि गोपालपुर से विधायक मंडल का टिकट कट सकता है। इस डर और चिंता के बीच उन्होंने सीएम से मिलकर अपनी बात रखने के लिए यह कदम उठाया।
धरने के दौरान गोपाल मंडल अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि पार्टी से उनका टिकट मिलेगा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुछ लोग उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं। इसलिए सीएम से व्यक्तिगत रूप से मिलकर स्थिति स्पष्ट करना उनके लिए आवश्यक था। हालांकि, मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं हो सकी और इसी कारण उन्होंने वहीं धरना शुरू कर दिया।
गोपाल मंडल ने कहा कि उनका धरना सुबह साढ़े आठ बजे से जारी है और मुख्यमंत्री को इसकी जानकारी पहले ही दी जा चुकी है। उन्होंने अपने समर्थकों के बीच यह स्पष्ट किया कि जब तक उन्हें टिकट नहीं मिलता, वे यहीं से नहीं हटेंगे। उनका कहना था कि लाठी का प्रयोग होने पर ही वे धरना छोड़ेंगे। मंडल ने यह भी स्पष्ट किया कि वे मुख्यमंत्री से नाराज नहीं हैं, बल्कि कुछ बड़े नेताओं की वजह से उनकी नाराजगी है।
धरने के दौरान उनके समर्थकों ने जोरदार नारे लगाकर उनका समर्थन किया और टिकट कटने की अफवाहों को खारिज किया। गोपाल मंडल का यह प्रदर्शन पार्टी और राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है, और यह साफ संकेत देता है कि टिकट की प्रक्रिया में तनाव और असमंजस की स्थिति है।