बिहार चुनाव 2025: तीसरे मोर्चे का गठन, AIMIM-आजाद समाज और अपनी जनता पार्टी एकजुट

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सियासी समीकरण एक बार फिर बदलते नज़र आ रहे हैं। महागठबंधन में जगह न मिलने के बाद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) ने अब नया सियासी गठबंधन तैयार कर लिया है। इस गठबंधन में चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी और स्वामी प्रसाद मौर्य की अपनी जनता पार्टी भी शामिल हैं। इस नए राजनीतिक मोर्चे का नाम रखा गया है — “ग्रैंड डेमोक्रेटिक एलायंस (GDA)”।

सीटों का बंटवारा तय

किशनगंज में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने बताया कि इस गठबंधन के तहत एआईएमआईएम 35 सीटों, आजाद समाज पार्टी 25 सीटों, और अपनी जनता पार्टी 4 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि यह समझौता सभी दलों की आपसी सहमति से हुआ है और इसमें किसी भी तरह का फेरबदल तभी किया जाएगा जब तीनों दलों में सर्वसम्मति बनेगी।

अख्तरुल ईमान ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी का फोकस सिर्फ वो सीटें हैं जहां पहले से संगठन मज़बूत है। उन्होंने कहा — “हम सीमित सीटों पर लड़ना चाहते हैं, ताकि जीत की संभावनाएं मज़बूत रहें। जहां हमने वर्षों से काम किया है, वहीं से मैदान में उतरेंगे।”

प्रत्याशियों की घोषणा जल्द

पत्रकारों के सवाल पर ईमान ने बताया कि उम्मीदवारों के नाम की घोषणा जल्द की जाएगी। नामांकन की अंतिम तारीख 17 अक्टूबर है, इसलिए पार्टी की आंतरिक बैठक के बाद उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी। उन्होंने कहा, “बड़ी पार्टियों के पास दर्जनों प्रत्याशी होते हैं, उन्हें नाम तय करने में समय लगता है। हमारी स्थिति अलग है, हम फाइनल चरण में हैं। कल तक उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए जाएंगे।”

‘हमारी लड़ाई सत्ता नहीं, इंसाफ की है’

अख्तरुल ईमान ने कहा कि यह गठबंधन केवल सत्ता हासिल करने के लिए नहीं बना है, बल्कि इसका उद्देश्य समाज में न्याय, समानता और लोकतांत्रिक मूल्यों की पुनर्स्थापना करना है। उन्होंने दावा किया कि ‘ग्रैंड डेमोक्रेटिक एलायंस’ बिहार की राजनीति में एक नया विकल्प पेश करेगा और आम जनता की आवाज़ को ताकत देगा।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहे कई नेता

किशनगंज में हुई इस प्रेस वार्ता में आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जौहर आजाद, प्रदेश सचिव विक्रम कुमार, जिलाध्यक्ष वसीम अकरम खान और प्रदेश प्रवक्ता आदिल हसन सहित गठबंधन से जुड़े कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।