बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, सियासी बयानबाज़ी का तापमान भी बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को बेगूसराय में आयोजित एक विशाल जनसभा में विपक्ष पर करारा वार किया। उन्होंने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी का नाम लेते हुए कहा — “लालू जी अपने बेटे को बिहार का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, जबकि सोनिया गांधी चाहती हैं कि उनका बेटा प्रधानमंत्री बने। लेकिन बिहार में मुख्यमंत्री पद खाली नहीं है, और दिल्ली में प्रधानमंत्री की कुर्सी भी भरी हुई है। अब इन दोनों के बेटों का नंबर नहीं लगने वाला।”
दिनकर की धरती से विकास की पुकारअपने संबोधन की शुरुआत में शाह ने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर को श्रद्धांजलि दी और बेगूसराय को “क्रांति और वीरता की धरती” बताया। उन्होंने कहा कि दिनकर जी ने जयप्रकाश नारायण के साथ मिलकर आपातकाल के खिलाफ लोकतंत्र की लड़ाई लड़ी थी। इसके बाद शाह ने लालू-राबड़ी शासन को ‘जंगलराज’ की संज्ञा देते हुए कहा कि बिहार को एक बार फिर उसी दौर में लौटने से बचाना होगा।
उन्होंने कहा — “लालू-राबड़ी राज में कभी औद्योगिक रूप से समृद्ध बेगूसराय अपराध और अपहरण की राजधानी बन गया था। पंद्रह साल तक इस धरती को हिंसा ने लहूलुहान किया। लेकिन एनडीए सरकार के आने के बाद बिहार ने विकास का नया अध्याय लिखा — सड़कें बनीं, पुल बने, स्टेशन और एयरपोर्ट आधुनिक हुए।”
‘राहुल और लालू हैं घुसपैठियों के रक्षक’शाह ने अपने भाषण में कांग्रेस और आरजेडी दोनों पर बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “राहुल गांधी और लालू यादव वोट बैंक की राजनीति में इतने अंधे हो गए हैं कि घुसपैठियों के रक्षक बन बैठे हैं। लेकिन बीजेपी बिहार की धरती से हर एक घुसपैठिए को पहचानकर बाहर करेगी।” उन्होंने पीएफआई (PFI) का मुद्दा उठाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस संगठन पर देशव्यापी कार्रवाई कर रोक लगाई, जबकि लालू यादव अब उनके कार्यकर्ताओं को जेल से छुड़ाने के सपने देख रहे हैं।
“भ्रष्टाचार ही कांग्रेस और राजद की पहचान”अमित शाह ने कहा कि भ्रष्टाचार राजद-कांग्रेस गठबंधन की जड़ों में बसा है। उन्होंने चारा घोटाला, बाढ़ राहत घोटाला और होटल घोटाला गिनाते हुए कहा — “लालू-राबड़ी राज में हर योजना घोटालों में डूबी रही। वहीं, कांग्रेस ने 2004 से 2014 के बीच 12 लाख करोड़ रुपये के घोटाले किए। लेकिन मोदी जी और नीतीश कुमार के शासन में एक भी भ्रष्टाचार का दाग नहीं लगा।”
राम मंदिर का सपना साकार हुआ — शाहअपने भाषण में शाह ने राम मंदिर का उल्लेख करते हुए कहा कि “बाबर ने राम मंदिर तोड़ा, कांग्रेस ने उसे बनने नहीं दिया, लेकिन आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर खड़ा है, और यह मोदी जी की दृढ़ इच्छाशक्ति का परिणाम है।” उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश की आस्था और सम्मान की रक्षा की है।
जनता से एनडीए को समर्थन की अपीलअंत में शाह ने कहा — “बिहार का भविष्य नक्सलवाद, जातिवाद या भ्रष्टाचार से नहीं, बल्कि विकास से जुड़ा है। मोदी जी और नीतीश कुमार की जोड़ी ही बिहार को स्थिरता और समृद्धि की ओर ले जा सकती है।”
उन्होंने भीड़ से एनडीए उम्मीदवारों को जिताने की अपील करते हुए कहा कि बिहार को फिर से ‘जंगलराज’ में नहीं, विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाना होगा।