पीएम मोदी ब्रह्मपुत्र पर क्रूज पर सवार, असम दौरे के दूसरे दिन छात्रों से की 'परीक्षा पे चर्चा'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को असम दौरे के दूसरे दिन ब्रह्मपुत्र नदी में तीन-डेक वाले क्रूज शिप 'M V Charaidew 2' पर सवार हुए और छात्रों के साथ 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान असम के विभिन्न स्कूलों के कुल 25 छात्र प्रधानमंत्री से सीधे संवाद कर रहे थे।

अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री लगभग 45 मिनट तक जहाज पर रहेंगे और उन्होंने ऊपरी डेक पर छात्रों के सवालों और चर्चाओं में सक्रिय भागीदारी दिखाई। मोदी इस कार्यक्रम के लिए गुवाहाटी के इनलैंड वाटर ट्रांसपोर्ट (IWT) गेटवे टर्मिनल पहुंचे, जिसका उद्घाटन हाल ही में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया था। वहां से फ्लोटिंग ब्रिज के माध्यम से वे सीधे जहाज पर पहुंचे।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम


मोदी के ब्रह्मपुत्र दौरे के दौरान पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। नदी पुलिस, NDRF और SDRF के जवान सुबह से ही नदी और आसपास के क्षेत्रों में गश्त कर रहे थे। सुरक्षा कारणों से शनिवार से दो दिनों के लिए ब्रह्मपुत्र नदी पर फेरी सेवाएं निलंबित कर दी गई थीं। नौका सेवाएं दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगी।

असम दौरे के अन्य कार्यक्रम

प्रधानमंत्री मोदी ने 'परीक्षा पे चर्चा' के अलावा असम आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी और नामरूप में 12,000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले अमोनिया-यूरिया उर्वरक संयंत्र की आधारशिला रखी। इसके अलावा मोदी ने शहीद स्मारक क्षेत्र का दौरा कर वहां 860 शहीदों की प्रतिमाओं और प्रथम शहीद खर्गेश्वर तालुकदार की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

प्रधानमंत्री इसके बाद डिब्रूगढ़ और नामरूप के दौरे पर गए, जहां उन्होंने भूमि पूजन के साथ जनसभा को भी संबोधित किया। अधिकारियों के अनुसार यह परियोजना असम के विकास और प्रगति में अहम भूमिका निभाएगी।

दौरे के पहले दिन की झलकियां

साथ ही, मोदी ने शनिवार को गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन, राज्य के पहले मुख्यमंत्री की 80 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण और जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने अगले साल प्रस्तावित विधानसभा चुनावों के लिए माहौल तैयार करने की कोशिश की। प्रधानमंत्री ने शहर में आयोजित रोड शो में भी हिस्सा लिया।