आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में शुक्रवार को एकादशी के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने से भगदड़ मच गई। इस भयावह हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें महिलाओं को छोटी सी जगह में फंसा हुआ देखा जा सकता है। उनके हाथों में पूजा की टोकरी है और वे जोर-जोर से मदद की गुहार लगा रही हैं।
वीडियो के दृश्यों में साफ दिखाई देता है कि महिलाएं रेलिंग पर चढ़कर किसी तरह अपनी जान बचाने की कोशिश कर रही हैं। कई महिलाएं रोती और चिल्लाती नजर आ रही हैं, जबकि कुछ पुरुष उन्हें वहां से सुरक्षित निकालने की पूरी कोशिश करते दिख रहे हैं। वहीं, कुछ तस्वीरों में लोगों को बेहोश पड़े पीड़ितों को सीपीआर देते और उनकी हथेलियां रगड़ते हुए देखा जा सकता है, ताकि उनकी सांसें फिर से चल सकें। मुख्यमंत्री नायडू ने जताया गहरा शोक
मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा स्थित श्री वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़ की घटना से मैं स्तब्ध हूं। भक्तों की मौत अत्यंत पीड़ादायक है। इस कठिन घड़ी में मैं पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। अधिकारियों को घायलों को त्वरित और उचित चिकित्सा सुविधा देने के निर्देश दे दिए गए हैं।”