World Cup 2023: बैक-टू-बैक वार्नर ने लगाए शतक, करी सचिन तेंदुलकर की बराबरी, रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को खतरा

नई दिल्ली। आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर ने इस सीरीज में देर से आए दुरुस्त आए कहावत को चरितार्थ कर दिया है। विश्व कप 2023 प्रतियोगिता में डेविड वार्नर का बल्ला देर से ही सही लेकिन लय में जरूर लौट आया है। बुधवार को नीदरलैंड्स के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में डेविड वार्नर ने विश्व कप 2023 का दूसरा शतक जड़ दिया। डेविड वार्नर का यह टूर्नामेंट में बैक टू बैक शतक है। वार्नर ने 91 गेंद में 11 चौके और 3 छक्कों की मदद से अपनी सेंचुरी पूरी की। इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 163 रन की धुंआधार पारी खेली थी।

वार्नर ने की सचिन की बराबरी


नीदरलैंड्स के खिलाफ लगाए शतक के बाद डेविड वार्नर विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है। सचिन के ऑल ओवर वर्ल्ड कप में 6 शतक हैं और अब वार्नर के भी 6 शतक हो गए हैं। वार्नर ने रिकी पोंटिंग (5) और कुमार संगकारा (5) को पीछे छोड़ दिया है। इस सूची में टॉप पर रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप में 7 शतक पूरे कर लिए हैं। इसमें से 5 तो उन्होंने 2019 के ही वर्ल्ड कप में लगाए थे।



सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले 11वें बल्लेबाज बने वार्नर

डेविड वार्नर वर्ल्ड कप में बैक टू बैक सेंचुरी लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया के चौथे बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले मार्क वॉ (1996), रिकी पोंटिंग (2003-07) और मैथ्यू हेडन (2007) ऐसा कर चुके हैं। डेविड वार्नर ने इस शतक के साथ ही साथ सौरव गांगुली के 22 वनडे शतक की भी बराबरी कर ली है। वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक शतक जड़ने के मामले में वॉर्नर 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

विश्व कप में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज

7 – रोहित शर्मा

6 – सचिन तेंदुलकर

6 – डेविड वार्नर*

5 – रिकी पोंटिंग

5- कुमार संगकारा