विंबलडन : उलटफेर के शिकार हुए फ्रेंच ओपन रनरअप सितसिपास, दूसरे दौर में पहुंचे जोकोविक

लंदन। यूनान के स्टेफानोस सितसिपास सोमवार से शुरू हुए साल के तीसरे ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नामेंट विंबलडन में उलटफेर के शिकार हो गए। वे इसी महीने पेरिस में हुए फ्रेंच ओपन ग्रैंडस्लैम में रनरअप रहे थे। अमेरिका के फ्रांसिस टियाफो ने तीसरे वरीयता वाले खिलाड़ी सितसिपास को पहले दौर में ही हरा दिया।

57वीं विश्व रैंकिंग वाले टियाफो ने मैच सीधे सेटों में 6-4, 6-4, 6-3 से जीता। टियाफो ने पहले ही गेम में सितसिपास की सर्विस ब्रेक कर दी। इसके बाद टियाफो का ही दबदबा रहा और सितसिपास वापसी नहीं कर पाए। सितसिपास के खेल में वह चमक नजर नहीं आई जो फ्रेंच ओपन में दिखी थी। उल्लेखनीय है कि पिछले साल कोरोना के प्रकोप के कारण विंबलडन का आयोजन नहीं हुआ था।


पहला सेट गंवाने के बाद जोकोविक की जोरदार वापसी

बरसात की बाधा के कारण पहले दिन खेल साढ़े चार घंटे देर से शुरू हुआ और एक दर्जन से ज्यादा मैच स्थगित करने पड़े। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी और फ्रेंच ओपन विजेता सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने पहले दौर में जीत दर्ज की। 20वें ग्रैंडस्लैम और छठे विंबलडन से एक खिताब दूर जोकोविक ने 19 वर्ष के वाइल्ड कार्डधारी जैक ड्रेपर को 4-6, 6-1, 6-2, 6-2 से हराया। पहला सेट हारने के बाद जोकोविक ने जोरदार वापसी की। जोकोविक ने फ्रेंच ओपन फाइनल में दो सेट गंवाने के बाद जीत हासिल की थी।


2017 की चैंपियन गर्बाइन मुगुरुजा आगे बढ़ीं

महिला वर्ग में वर्ष 2017 की चैंपियन स्पेन की गबाईन मुगुरुजा ने फ्रांस की फियोना फेरो को 6-0, 6-1 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई। अमेरिका की स्लोन स्टीफंस ने दो बार की विंबलडन विजेता रह चुकी चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा को हराकर उलटफेर कर दिया। 10वीं रैंक की स्टीफंस ने क्वितोवा को 6-3, 6-4 से हराया। दूसरी वरीयता प्राप्त एरिना सबालेंका ने क्वालिफायर मोनिका निकुलेस्कू को 6-1, 6-4 से मात दी। 23वीं रैकिंग वाली मेडिसन की और 32वीं रैंकिंग वाली एकातेरिना अलेक्जेंड्रोवा भी अगले दौर में पहुंच गईं।