सेंट जॉर्ज। मेजबान वेस्टइंडीज ने टेस्ट सीरीज की निराशा से उबरते हुए टी20 सीरीज का जोरदार आगाज किया। उसने यहां शनिवार को तीन मैच की सीरीज के पहले टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 30 गेंदों पहले आठ विकेट से रौंद दिया। दो बार के विश्व चैंपियन इंडीज को 161 रन बनाने थे, जो उसने दो विकेट के नुकसान पर 15 ओवर में ही बना लिए। इससे पहले कैरेबियाई टीम को टेस्ट सीरीज में 0-2 से करारी हार का सामना करना पड़ा था।
एविन लुईस ने ताबड़तोड़ पारी खेल आसान बनाया लक्ष्य
लक्ष्य का
पीछा करते हुए वेस्टइंडीज को बाएं हाथ के बल्लेबाज एविन लुईस और आंद्रे
फ्लेचर ने बेहतरीन शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 7 ओवर में ही 85
रन ठोक डाले। लुईस ने 35 गेंदों पर चार चौकों व सात छक्कों की मदद से 71 रन
ठोके। वे मैन ऑफ द मैच रहे। फ्लेचर ने 19 गेंदों पर तीन चौकों व दो छक्कों
की बदौलत 30 रन जुटाए। तीसरे नंबर पर उतरे क्रिस गेल 24 गेंदों पर एक चौके
व तीन छक्कों की मदद से 32 और आंद्रे रसैल 12 गेंदों पर एक चौके व तीन
छक्कों की मदद से 23 रन बनाकर नाबाद लौटे। दक्षिण अफ्रीका की ओर से एकमात्र
सफलता तबरेज शम्सी को मिली। फ्लेचर रन आउट हुए।
रेसी वान डर डुसेन ने जमाया नाबाद अर्धशतक
इससे
पूर्व टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही मेहमान अफ्रीकी टीम ने 20 ओवर में
छह विकेट पर 160 रन का स्कोर खड़ा किया। रेसी वान डर डुसेन ने 38 गेंदों पर
चार चौकों व दो छक्कों की मदद से नाबाद 56 रन ठोके। विकेटकीपर क्विंटन डी
कॉक ने 37, कप्तान तेम्बा बावुमा ने 22 और रीजा हेंड्रिक्स ने 17 रन का
योगदान दया। हेनरिक क्लासेन 7 व कागिसो रबाडा 9 रन पर आउट हुए। फेबियन एलन व
ड्वेन ब्रावो ने 2-2 और जेसन होल्डर व रसैल ने 1-1 विकेट झटका। इंडीज के
कप्तान किरोन पोलार्ड ने एक ओवर भी नहीं डाला।