जहीर खान के फोन से नजरें नहीं हटा पाए विराट कोहली, वायरल हुआ खास वीडियो

लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) की टीम अपना आखिरी लीग मैच लखनऊ में मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ खेलने जा रही है। यह मैच आरसीबी के लिए बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि अगर वे मैच हार जाते हैं तो उन्हें एलिमिनेटर में जाना होगा, जबकि जीतने पर वे सीधे क्वालिफायर 1 में जगह बनाएंगे। क्वालिफायर 1 में हार की स्थिति में भी फाइनल में पहुंचने का मौका आरसीबी के पास रहेगा। ऐसे में इस मुकाबले से पहले एक दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की नजरें एलएसजी के मेंटॉर जहीर खान के फोन पर टिक गईं।

वायरल वीडियो का खास मंजर

27 मई को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आरसीबी और एलएसजी के बीच लीग का आखिरी मुकाबला खेला जाना है। इस मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान आरसीबी के कप्तान विराट कोहली और एलएसजी के मेंटॉर जहीर खान की मुलाकात हुई। जहीर खान ने विराट कोहली को अपने फोन में अपने नवजात बेटे की फोटो दिखाई। इस फोटो को देखकर विराट कोहली की नजरें फोन से हट नहीं पाईं। दोनों के बीच हुई बातचीत भी सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है।

एलएसजी के ऑफिशियल एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर साझा किए गए वीडियो में जहीर खान कोहली को कहते नजर आ रहे हैं, “ये देखो, मिस्टर फतेहसिंह।” विराट कोहली ने जवाब दिया, “ये ठीक है ना? किसपे गया है?” इस पर जहीर खान ने बताया कि उनके बेटे के चेहरे के भाव उनके और उनकी पत्नी सागरिका घाटगे का मिश्रण हैं। विराट कोहली की प्रतिक्रिया ने सभी का ध्यान खींचा जब उन्होंने कहा, “इसकी आंखें आपके जैसी हैं।” यह टिप्पणी सुनकर जहीर खान भी मुस्कुरा पड़े।

विराट कोहली की पारिवारिक खुशियां और हाल की गतिविधियां


विराट कोहली पिछले साल दूसरी बार पिता बने हैं। उनकी पत्नी और मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने बेटे अकाय को जन्म दिया। कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है और क्रिकेट से कुछ वक्त के लिए दूरी बनाकर अपनी आध्यात्मिक यात्रा पर निकले हैं। वे वृंदावन में प्रेमानंद महाराज के आश्रम में दिखे, साथ ही अयोध्या में भी हनुमानगढ़ी मंदिर में हनुमान जी के दर्शन किए।