मुंबई टेस्ट : गेंदबाज और रहाणे-साहा को लेकर ऐसा बोले कोहली, दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए कही यह बात

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार (3 दिसंबर) से दो मैच की सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज और कानपुर टेस्ट से ब्रेक लेने वाले नियमित कप्तान विराट कोहली की वापसी हो गई है। उन्होंने आज टेस्ट की पूर्वसंध्या पर संकेत दिए कि अगर लगातार बारिश जारी रहती है तो परिस्थितियों में संभावित बदलाव का फायदा उठाने के लिए वे अतिरिक्त तेज गेंदबाज उतार सकते हैं। इसका मतलब है कि मोहम्मद सिराज को मौका दिया जा सकता है। कोहली ने कहा कि आप यह नहीं मान सकते कि पांच दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा। इसलिए हमें देखना होगा कि कौनसा गेंदबाजी कॉम्बिनेशन चुना जाए, जो विभिन्न हालात में प्रभावी रहे।

कानपुर टेस्ट की दोनों पारियों में फ्लॉप साबित हुए थे रहाणे

कोहली से जब अजिंक्य रहाणे के चयन को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमने व्यक्तिगत खिलाड़ियों को समझाया है और उन्होंने निश्चित कॉम्बिनेशन के साथ उतरने की हमारी मानसिकता को समझा है। इसलिए जब ग्रुप में कंबाइड विश्वास हो कि हम एक ही विजन के लिए काम कर रहे हैं तो यह मुश्किल चीज नहीं होती। उल्लेखनीय है कि रहाणे ने कानपुर में कप्तानी की थी। वह टेस्ट ड्रॉ रहा और रहाणे दोनों पारियों में फ्लॉप रहे थे। कोहली ने साहा के बारे में कहा कि अब तक की स्थिति के अनुसार वे फिट हैं। वे गर्दन में जकड़न से उबर गए हैं। कोहली ने पिच के लिए कहा कि यहां काफी अनुशासन की जरूरत होगी। सभी तेज गेंदबाज इस पिच पर खेलने का लुत्फ उठाते हैं और यहां तक कि बल्लेबाजों को भी मैदान पसंद है। शानदार क्रिकेट विकेट।


दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 1-2 दिन में साफ हो सकती है स्थिति : कोहली

कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे को लेकर कहा कि 1-2 दिन में बीसीसीआई की तरफ से तस्वीर साफ होने की उम्मीद है और वे नहीं चाहते कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के आने के बाद ‘भ्रम’ की स्थिति हो। कोहली ने कहा कि आप जितना जल्दी संभव हो इस मामले में स्पष्टता चाहते हो, इसलिए हमने टीम के सभी सीनियर खिलाड़ियों से बात की है। बेशक कोच राहुल द्रविड़ ने समूह के भीतर बातचीत शुरू की है जो काफी महत्वपूर्ण है।

अंत में हम समझ सकते हैं, मेरे कहने का मतलब है कि कुछ भी हो, हमारा ध्यान टेस्ट से नहीं भटकेगा लेकिन साथ ही आप स्पष्टता चाहते हो और आप ऐसी स्थिति में होना चाहते हो जहां आपको पता होना चाहिए कि असल में क्या हो रहा है। हम बोर्ड से बात कर रहे हैं और हमें भरोसा है कि 1-2 दिन में या बहुत जल्दी तस्वीर साफ हो जाएगी कि क्या चल रहा है। भारत को 17 दिसंबर से सात हफ्ते के दौरे पर जोहानसबर्ग, सेंचुरियन, पार्ल और केपटाउन में तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी20 खेलने हैं।