Tokyo Olympics: टेबल टेनिस में भारत को मिली निराशा, कड़े मुकाबले में हांगकांग के खिलाड़ी ने जी साथियान को दी मात

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) का तीसरा दिन भारत के लिए अभी तक निराशाजनक ही रहा है। टेबल टेनिस में भी उसे निराशा हाथ लगी। देश के स्टार खिलाड़ी जी साथियान एकल स्पर्धा के दूसरे दौर में 95वीं रैंकिंग वाले हांगकांग के लाम सियु हांग से हार गए। सात सेट वाले मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली लेकिन अंत में बाजी लाम के हाथों में गई।

साथियान ने पहला सेट गंवाने के बाद जोरदार वापसी की और लगातार तीन सेट जीतकर 3-1 की मजबूत बढ़त ली। लेकिन इसके बाद वह लय कायम रखने में नाकाम रहे और आखिरी सेट गंवाकर मैच 3-4 से हार गए। हांगकांग के खिलाड़ी ने जी साथियान को 4-3 से हराकर अगले राउंड में जगह बना ली है। साथियान को पहले दौर में बाई मिला था और आज यह उनका ओलंपिक में पहला मुकाबला था लेकिन उन्हें यहां 7-11, 11-7, 11-4, 11-5, 9-11, 10-12, 6-11 से हार का सामना करना पड़ा।

अच्छी शुरुआत के बाद हारी सानिया-रैना की जोड़ी

टेनिस की महिला युगल इवेंट में भारत की सानिया मिर्जा और अंकिता रैना की चुनौती पहले राउंड में ही खत्म हो गई। भारतीय जोड़ी अच्छी स्थिति में होने के बावजूद मुकाबला हार गई। यूक्रेन की नादिया किचेनॉक और लियूडम्यला किचेनॉक ने सानिया-रैना को 0-6, 7-6, 10-8 से हरा दिया। सानिया-रैना ने पहले सेट में प्रतिद्वंद्वी जोड़ी को एक भी गेम नहीं जीतने दिया। दूसरे सेट में भी वे 5-3 से आगे हो गई थीं, लेकिन इस मौके को भुना नहीं सकीं। तीसरे व निर्णायक सेट में कड़ी टक्कर देखने को मिली, जिसमें यूक्रेनी जोड़ी ने बाजी मार ली।