Tokyo Olympic : फाइनल में शूटर सौरभ चौधरी ने किया निराश, जानें अन्य खेलों में भी भारत का प्रदर्शन

टोक्यो ओलंपिक में शनिवार को भारतीय निशानेबाज सौरभ चौधरी 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में सातवें स्थान पर रहे। फाइनल में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा। सौरभ 6 सीरीज के क्वालिफाइंग राउंड में 600 में से 586 अंक हासिल कर पहले स्थान पर रहे थे। इस इवेंट में एक अन्य भारतीय शूटर अभिषेक क्वालिफाइंग राउंड में ही बाहर हो गए। वे 575 अंक हासिल कर 17वें स्थान पर रहे। क्वालिफाइंग में टॉप-8 स्थान पर रहने वाले शूटर को फाइनल में जगह मिलती है। फाइनल के लिए क्वालिफाई करने वाले चीन के झेंग बुवेन का स्कोर भी 586 ही रहा।

चीन ने जीता पहला गोल्ड, इन दो भारतीयों ने किया निराश

टोक्यो ओलिंपिक का पहला स्वर्ण पदक चीन ने जीता। महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में चीन की यांग क्विनान ने फाइनल में 251.8 अंकों के साथ ओलंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड पर कब्जा जमाया। रूस की अनास्तासिया गालासिना ने रजत और स्विट्जरलैंड की नीना क्रिस्टिएन ने कांस्य पदक जीता। दो अन्य भारतीय निशानेबाज इलावेनिल वालारिवन और अपूर्वी चंदेला क्वालिफिकेशन राउंड में ही बाहर हो गईं। इलावेनिल 626.5 के स्कोर के साथ 16वें और अपूर्वी 621.9 के स्कोर के साथ 36वें स्थान पर रहीं।

रोइंग में भारतीय जोड़ी को रेपचेज राउंड से उम्मीद

रोइंग (नौकायन) में अरविंद सिंह और अर्जुनलाल जाट की भारतीय जोड़ी मेन्स डबल्स स्कवल्सन लाइटवेट के हीट में पांचवें स्थान पर रहकर सेमीफाइनल में प्रवेश से चूक गई। हीट 2 में भारतीय रोअर्स ने 6.40.33 मिनट का समय निकाला। भारतीय जोड़ी अब रेपचेज राउंड में उतरेगी और कांस्य पदक के लिए दावेदारी पेश करेगी।

जूडो में इकलौती उम्मीद खत्म

जूडो में भारत की इकलौती उम्मीद सुशीला देवी पहला मुकाबला ही हारकर बाहर हो गईं। उन्हें हंगरी की इवा सेर्नोविज्की ने राउंड ऑफ 32 के मुकाबले में आसानी से पटखनी दे दी।