Tokyo Olympic : शरत कमल ने बनाई तीसरे दौर में जगह, अब गत चैंपियन से टक्कर, तलवारबाजी में…

टोक्यो ओलंपिक में सोमवार को विभिन्न खेलों की अलग-अलग इवेंट्स जारी है। इनमें भारतीय एथलीट भी अपनी चुनौती पेश कर रहे हैं। टेबल टेनिस के पुरुष एकल वर्ग में भारत के शरत कमल तीसरे राउंड में पहुंच गए हैं। उन्होंने दूसरे राउंड के मुकाबले में पुर्तगाल के टीआगो ऐपोलोनिया को 4-2 से हराया। 6 गेम का स्कोर शरत के पक्ष में 2-11, 11-8, 11-5, 9-11, 11-6, 11-9 से रहा।

पहला गेम हारने के बाद शरत ने की वापसी

हालांकि अनुभवी पैडलर शरत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और वे पहला गेम हार गए। इसके बाद उन्होंने वापसी करते हुए अगले दोनों गेम जीते। चौथा गेम गंवाने के बाद शरत ने अगले दोनों गेम जीतकर मैच पर कब्जा कर लिया। अब शरत की भिड़ंत गत चैंपियन मा लोंग से होगी। भारत को टेबल टेनिस में मनिका बत्रा से भी काफी उम्मीद है। वे तीसरे राउंड में पहुंच चुकी हैं। हालांकि मनिका और शरत की जोड़ी मिश्रित युगल के पहले दौर में ही हार गई थी।


तलवारबाजी : राउंड ऑफ 32 के मुकाबले में हारीं भवानी

तलवारबाजी में पहली बार क्वालिफाई करने वालीं इकलौती भारतीय तलवारबाज भवानी देवी ने पहला मुकाबला जीता, लेकिन दूसरे में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। पहले मैच में उन्होंने ट्यूनिशिया की नादिया बेन को 15-3 से हरा दिया। राउंड ऑफ 32 के मुकाबले में भवानी को फ्रांस की मैनन ब्रुनेट ने 15-7 से हरा दिया।