Tokyo Olympic : साजन प्रकाश सेमीफाइनल की रेस से बाहर, मुक्केबाज आशीष भी हारे, नौकायन में…

टोक्यो ओलंपिक में आज सोमवार को अभी तक भारत का दिन अच्छा नहीं रहा है। भारत को अधिकतर खेलों में हार ही झेलनी पड़ी है। अब इस कड़ी में तैराकी का नाम भी जुड़ गया है। भारतीय तैराक साजन प्रकाश सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गए हैं। पुरुषों की 200 मीटर बटरफ्लाई इवेंट में साजन 24वें स्थान पर रहे। सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए साजन को टॉप-16 में आना था।

साजन ने हीट 2 में 1:57.22 मिनट के समय के साथ चौथा स्थान हासिल किया है। आपको बता दें कि केरल के साजन ने बेलग्रेड ट्रॉफी प्रतियोगिता में एक मिनट 56.96 सैकंड का समय निकाला था, जो उनका राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी है। रियो ओलंपिक 2016 में हिस्सा ले चुके साजन टोक्यो ओलंपिक ‘ए ’ स्टैंडर्ड में प्रवेश में 0.1 सैकंड से सफल रहे थे।

पुरुष वर्ग में बाहर होने वाले तीसरे मुक्केबाज हैं आशीष

मुक्केबाजी में भारत के लिए फिर से बुरी खबर है। 75 किलोग्राम की मिडिलवेट कैटेगरी में भारत के आशीष कुमार राउंड ऑफ 32 में हार गए। उन्हें चीनी बॉक्सर एरबिएक टोहेटा ने 5-0 से हराया। पुरुष वर्ग में विकास कृष्णन और मनीष कौशिक भी बाहर हो चुके हैं। बीजिंग ओलंपिक-2008 के कांस्य पदक विजेता विजेंदर सिंह के बाद पहली बार कोई मुक्केबाज मिडिलवेट कैटेगरी में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहा था, लेकिन आशीष कामयाबी से काफी दूर रह गए। पहला ओलंपिक खेल रहे हिमाचल प्रदेश के आशीष रिंग में एक बार भी जजों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। तीनों ही राउंड में पांचों जजों का फैसला उनके खिलाफ आया।


नौकायन : विष्णु और नेथ्रा ने किया निराश

नौकायन (सेलिंग) में भी भारतीय एथलीट आशानुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए। विष्णु सरावनन पुरुषों की वन पर्सन डिंघी इवेंट में रेस 2 में 20वें और रेस 3 में 24वें स्थान पर रहे। विष्णु ने कल पुरुष लेजर इवेंट की पहली रेस में 14वां स्थान हासिल किया था। महिला वर्ग की वन पर्सन डिंघी इवेंट में भी नेथ्रा कुमानन को निराशा हाथ लगी। नेथ्रा रेस 3 में 15वें और रेस 4 में 40वें स्थान पर रहीं। नेथ्रा ने कल लेजर रेडियल की दो रेस में क्रमशः 33वां और 16वां स्थान हासिल किया था।