Tokyo Olympic : मनु भाकर की पिस्टल में आ गई थी खराबी, इधर-IOA अध्यक्ष ने रखी यह मांग

भारत की स्टार निशानेबाज मनु भाकर से फैंस को पदक की उम्मीद थी, लेकिन वे आज रविवार को टोक्यो ओलंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में भी नहीं पहुंच पाईं। मनु क्वालिफिकेशन राउंड में 575 अंक लेकर 12वें स्थान पर रहीं। बताया जा रहा है कि मनु की पिस्टल में खराबी आ गई थी। मनु को पिस्टल में खराबी की वजह से पांच मिनट इंतजार भी करना पड़ा।

मनु के पिता रामकिशन भाकर और नेशनल राइफल संघ के अधिकारी ने भी मनु की पिस्टल में तकनीकी खराबी की बात मानी है। मनु ने पहले राउंड में 98 पॉइंट हासिल किए। दूसरे राउंड में उनकी पिस्टल में खराबी आने से बाधा पैदा हो गई। उन्होंने इस राउंड में 95, तीसरे में 94, चौथे में 95, पांचवें में 98 और छठे राउंड में 95 अंक हासिल किए। हालांकि मनु के पास अभी पदक जीतने के दो मौके और हैं। उन्हें 25 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में हिस्सा लेना है।


बत्रा ने कहा, ओलंपिक दल का टीकाकरण हो चुका है और…

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने सरकार से टोक्यो से लौट रहे खिलाड़ियों और अधिकारियों को कोरोना आरटी पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट दिखाए बिना प्रवेश की अनुमति देने का अनुरोध किया। क्योंकि वे खेलगांव में काफी कड़ी जांच प्रक्रिया में रह रहे थे। खेल सचिव रवि मित्तल को लिखे पत्र में बत्रा ने कहा कि ओलंपिक दल का टीकाकरण हो चुका है और टोक्यो में नियमित तौर पर कोरोना टेस्ट हो रहे थे तो उन्हें स्वदेश लौटने पर आरटी पीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने से छूट दी जाए।


बत्रा ने पत्र में कहा कि विदेश से आने पर भारत में प्रवेश से पहले वैध आरटी पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट दिखाना जरूरी है। जापान से आने वाले लोगों पर भी यह लागू होता है। मैं अनुरोध करता हूं कि टोक्यो से लौट रहे खिलाड़ियों, अधिकारियों, आईओए प्रतिनिधियों, एनएसएफ अधिकारियों और मीडिया को इससे छूट दी जाए। टोक्यो में प्रोटोकॉल के तहत खिलाड़ियों का रोज एंटीजन टेस्ट होता है और पॉजिटिव आने पर आरटी पीसीआर टेस्ट होता है।