Tokyo Olympic : 100 मीटर रेस में इटली के जैकब्स बने चैंपियन, 13 साल से था बोल्ट का एकछत्र राज

टोक्यो ओलंपिक में पुरुषों की 100 मीटर रेस में इटली के लेमोन्ट मार्शेल जैकब्स चैंपियन बने। जैकब्स ने रविवार को आयोजित रेस में 9.79 सैकंड का समय निकाल कर गोल्ड मेडल जीत लिया। अमेरिका के फ्रेड केरली (9.84 सैकंड) ने रजत और कनाडा के आंद्रे डि ग्रासे (9.89 सैकंड) ने कांस्य पदक अपने नाम किया। 26 साल के जैकब्स ने शुरू से ही रफ्तार पकड़ ली। इस नतीजे के साथ ही ओलंपिक में 13 साल बाद पुरुष वर्ग की 100 मीटर रेस में कोई नया विजेता सामने आया है। पिछले तीन ओलंपिक बीजिंग, लंदन और रियो से जमैका के उसेन बोल्ट ही इसे जीतते आ रहे थे, लेकिन अब वे रिटायर हो चुके हैं।

100 मीटर रेस में 40 साल बाद हुआ ऐसा…

रेस में इस बार एक भी जमैकाई एथलीट नहीं था। ऐसा पिछले 40 साल में पहली बार हुआ है। जैकब्स इस रेस में हिस्सा लेने वाले पहले इटैलियन खिलाड़ी हैं। उन्होंने सेमीफाइनल में 9.84 सैकंड का समय निकाल यूरोपीयन रिकॉर्ड बनाया था। अगर फ्रेड केरली जीतते तो 2004 में जस्टिन गैटलिन के गोल्ड के बाद पहले अमेरिकी पुरुष बनते। आंद्रे डि ग्रासे ने रियो में भी कांसा ही जीता था। चीन के सु बिंगटियान 89 साल में 100 मीटर रेस के फाइनल में पहुंचने वाले पहले एशियाई पुरुष बने। वे छठे स्थान पर रहे। रेस जीतने के दावेदार ट्रेवन ब्रोमेल और योहान ब्लैक तो फाइनल के लिए क्वालिफाई ही नहीं कर पाए।


फुटबॉल : स्पेन और ब्राजील ने कटाया सेमीफाइनल का टिकट

टोक्यो ओलंपिक की फुटबॉल स्पर्धा में स्पेन और ब्राजील की पुरुष टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। स्पेन ने क्वार्टर फाइनल में आइवरी कोस्ट को 5-2 से शिकस्त दी, जबकि ब्राजील ने मिस्र को 1-0 से हराया। स्पेन की सेमीफाइनल में मेजबान जापान से भिड़ंत होगी। वहीं, ब्राजील को फाइनल में पहुंचने के लिए मैक्सिको पर पार पानी होगी। जापान ने न्यूजीलैंड को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से तथा मैक्सिको ने दक्षिण कोरिया को हरा सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। ब्राजील ने पिछली बार अपने घर में ही खेले गए ओलंपिक में स्वर्ण जीता था। पुरुषों के फुटबॉल में ओलंपिक का दर्जा यूरोपीय चैम्पियनशिप और कोपा अमेरिका जैसा नहीं है लेकिन फिर भी बड़ी टीमें पदक जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ती।