Tokyo Olympic : सेमीफाइनल में हारी महिला हॉकी टीम, जानें-अब कब और किससे खेलेगी कांस्य का मुकाबला

टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम भी पुरुष टीम की तरह सेमीफाइनल में हार गई। उसे बुधवार को अंतिम-4 के मुकाबले में अर्जेंटीना ने 2-1 से हरा दिया। हालांकि दुनिया की नंबर 10 टीम भारत ने नं.2 दो टीम अर्जेंटीना को तगड़ी टक्कर दी, लेकिन जीत का स्वाद नहीं चख पाई। भारत के पास अब भी कुछ कर दिखाने का मौका है। वह अब कांस्य पदक का मुकाबला खेलेगी। भारत को कांस्य जीतने के लिए 6 अगस्त को ग्रेट ब्रिटेन की चुनौती से पार पाना होगा। ग्रेट ब्रिटेन को दूसरे सेमीफाइनल में नीदरलैंड्स ने 5-1 से रौंद दिया। एक दिन पहले भारत की पुरुष टीम भी सेमीफाइनल में बेल्जियम से 5-2 से हार गई थी। वह भी अब जर्मनी के खिलाफ कांस्य के लिए दावेदारी पेश करेगी।

पहला गोल रहा गुरजीत कौर के नाम

भारत ने मैच की शानदार शुरुआत करते हुए दूसरे ही मिनट में गोल दाग दिया। गुरजीत कौर ने पेनल्टी कॉर्नर पर यह गोल किया। इसके बाद पहले क्वार्टर (15 मिनट) में कोई गोल नहीं हुआ। दूसरे क्वार्टर में 18वें मिनट में अर्जेंटीना की कप्तान मारिया बेरिओन्यूवो ने पेनल्टी कॉर्नर पर बराबरी का गोल दाग दिया। दूसरा क्वार्टर खत्म होने पर स्कोर 1-1 से बराबर था। अर्जेंटीना तीसरे क्वार्टर में बढ़त हासिल करने में सफल रहा।


अर्जेंटीनी कप्तान मारिया ने दोनों गोल पेनल्टी कॉर्नर पर दागे

36वें मिनट में कप्तान मारिया ने एक बार फिर पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर दिया। खतरनाक खेल के लिए लिया गया रिव्यू भी भारत के काम नहीं आया। 40वें मिनट में भारत की नेहा को रेफरी ने ग्रीन कार्ड दिखाकर दो मिनट के लिए मैदान से बाहर भेज दिया। भारत ने इसके बाद गोल उतारने की भरसक कोशिश की लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिली। भारत ने क्वार्टर फाइनल में तीन बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराया था। भारतीय टीम सिर्फ तीसरी बार ओलंपिक खेल रही है और यह उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।