Tokyo Olympic : भारत ने हॉकी में स्पेन को हराया, शूटिंग में निराशा, TT में शरत की चुनौती भी ध्वस्त

टोक्यो ओलंपिक में मंगलवार को विभिन्न खेलों की स्पर्धाएं जारी हैं। इनमें भारतीय एथलीट भी चुनौती पेश कर रहे हैं। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने आज फैंस को खुशी का मौका दिया। भारत ने पूल ए के मैच में स्पेन को 3-0 से हरा दिया। भारत की ओर से 14वें, 15वें और 51वें मिनट में गोल किए गए। रुपिंदर पाल सिंह ने दो और सिमरनजीत सिंह ने एक गोल किया। भारत को पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-7 से करारी हार झेलनी पड़ी थी।

इस जीत से भारत पूल ए में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। भारत को अभी दो और मैच खेलने हैं। पहले दो क्वार्टर के बाद भारतीय टीम 2-0 से आगे चल रही थी। चौथे क्वार्टर में भारत की ओर से एक और गोल हुआ। स्पेन को आठ और भारत को चार पेनल्टी कॉर्नर मिले। भारत का तीसरा गोल पेनल्टी कॉर्नर पर ही हुआ।

मनु-सौरभ और अभिषेक-यशस्विनी की जोड़ी हारी

इससे पहले 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड शूटिंग इवेंट में भारतीय निशानेबाज मनु भाकर और सौरभ चौधरी की जोड़ी टॉप-4 में आने से चूक गई। भारतीय जोड़ी क्वालिफिकेशन के पहले राउंड में 582 अंक लेकर पहले स्थान पर रही, लेकिन 8 जोड़ियों के दूसरे राउंड में वे 7वें स्थान पर रही। मेडल राउंड में टॉप-4 जोड़ियों को ही एंट्री मिली। इसी स्पर्धा में भाग्य आजमा रहे अभिषेक वर्मा और यशस्विनी सिंह देसवाल की जोड़ी ने भी निराश किया। वे क्वालिफिकेशन राउंड से आगे ही नहीं बढ़ पाए और ओवरऑल 17वें स्थान पर रहे। उनका 6 सीरीज का कुल स्कोर 564 रहा।


दुनिया के नंबर तीन खिलाड़ी से हारे शरत

टेबल टेनिस में भारत की अंतिम उम्मीद भी खत्म हो गई है। अचंता शरत कमल पुरुष एकल में मेडल की होड़ से बाहर हो गए। दुनिया के नंबर तीन खिलाड़ी और नंबर-1 सीड चीन के मा लोंग ने उन्हें 4-1 से हराया। मा लोंग ने पहला गेम 11-7 से जीता। शरत ने दूसरे गेम में 11-8 से जीत हासिल कर जोरदार वापसी की। हालांकि इसके बाद चीनी खिलाड़ी ने शरत को कोई मौका नहीं दिया और अगले तीन गेम 13-11, 11-4, 11-4 से जीत लिए।