Tokyo Olympic : पुरुष तीरंदाजी में भारतीय तिकड़ी का औसत प्रदर्शन, दीपिका ने भी किया निराश

टोक्यो ओलंपिक में भारतीय एथलीट्स की चुनौती शुरू हो गई है। शुक्रवार को तीरंदाजी की विभिन्न स्पर्धाएं शुरू हुईं, जिनमें हमारे खिलाड़ियों ने भी जोर-आजमाइश की। पुरुष तीरंदाजी के रैंकिंग राउंड में भारतीय तीरंदाजों का प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा। प्रवीण जाधव 720 में से 656 अंकों के साथ 31वें, अतानु दास 653 अंकों के साथ 35वें और तरुणदीप राय 652 अंकों के साथ 37वें स्थान पर रहे।

अतानु, तरुणदीप और प्रवीण की तिकड़ी न केवल व्यक्तिगत स्पर्धा में बेहतर सीड के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही थी, बल्कि उनकी निगाहें पुरुष टीम की सीडिंग और संभावित मिश्रित स्पर्धा के मौके पर भी थी। अब 27 से 29 जुलाई तक पुरुषों की व्यक्तिगत रिकर्व आर्चरी इवेंट में प्रवीण की टक्कर गलसन बाजाररेजापोव से, अतानु की ताइपे के डेंग यु चेंग से और तरुणदीप की यूक्रेन के ओलेक्सी हनबिन से होगी।

9वें स्थान पर रहीं नं. 1 आर्चर दीपिका कुमारी

इससे पहले भारत की पदक उम्मीद स्टार आर्चर दीपिका कुमारी महिला व्यक्तिगत रिकर्व रैंकिंग राउंड में नौवें स्थान पर रहीं। युमेनोशिमा पार्क में हुए मुकाबले में दुनिया की नंबर-1 तीरंदाज दीपिका ने 663 स्कोर किया। पहले हाफ में उनका स्कोर 334 और दूसरे हाफ में 329 रहा। उन्होंने 30 बार परफेक्ट 10 स्कोर किया। दीपिका 27 जुलाई को व्यक्तिगत रिकर्व इवेंट में भुटान की कर्मा का सामना करेंगी।


कोरियाई तीरंदाजों का दबदबा

पहले तीन स्थानों पर कोरियाई तीरंदाजों का दबदबा रहा। कोरिया की अन सान 680 के स्कोर के साथ नं.1 पोजिशन पर रहीं जो ओलंपिक रिकॉर्ड भी है। जांग मिनही 677 अंक के साथ दूसरे और कैंग चेयंग 675 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहीं। अंतिम-32 एलिमिनेशन राउंड के मुकाबले 27 जुलाई को खेले जाएंगे।