Tokyo Olympic : नं.1 टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी उलटफेर की शिकार, इधर-एंडी मरे के फैंस के लिए झटका

दुनिया की नं.1 महिला टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी टोक्यो ओलंपिक में बड़े उलटफेर की शिकार हो गईं। बार्टी को रविवार को पहले राउंड में दुनिया में 48वें नंबर की खिलाड़ी स्पेन की एस. सोरबेस टोरमो ने सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से मात दी। बार्टी ने पिछले दिनों विंबलडन ग्रैंडस्लैम का खिताब अपने नाम किया था। उन्होंने फाइनल में चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा को मात दी थी। ये बार्टी की दूसरी ग्रैंडस्लैम ट्रॉफी थी। वे 2019 का फ्रेंच ओपन भी जीतने में सफल रही थीं। बार्टी के फॉर्म को देखते हुए माना जा रहा था कि वे टोक्यो में कोई न कोई पदक जरूर जीतेंगी, लेकिन वे आशानुरूप नहीं खेल पाईं। वे दो साल से टॉप रैंकिंग पर कायम हैं। बार्टी पूर्व में क्रिकेटर भी रह चुकी हैं।

एंडी मरे ने चोट के कारण लिया नाम वापस

पिछली दो बार के स्वर्ण पदक विजेता ब्रिटेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने ओलंपिक के एकल वर्ग से नाम वापस ले लिया है। जांघ में चोट के कारण मरे ने यह फैसला लिया है। मरे को पहले राउंड में कनाडा के फेलिक्स अगुर एलियासिमे का सामना करना था। हालांकि मरे युगल वर्ग में चुनौती पेश करेंगे। मरे को उनके डॉक्टरों ने सलाह दी है कि वे दोनों इवेंट में न उतरें। मरे ने रविवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। मरे ने लिखा कि मैं नाम वापस लेकर काफी निराश हूं, लेकिन मेरे मेडिकल स्टाफ ने मुझे दोनों इवेंट्स में खेलने से मना किया है। अब मेरा ध्यान युगल वर्ग में है।


पिछले दो ओलंपिक में मरे ने स्वर्ण पर जमाया था कब्जा

मरे ने 2012 में लंदन और फिर 2016 में रियो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था। मरे कूल्हे में लगी चोट के बाद से लगातार जूझ रहे हैं। जनवरी में वे कोरोना वायरस के कारण ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा नहीं ले सके थे, लेकिन पिछले महीने विंबलडन में उतरे थे। मरे टोक्यो में युगल वर्ग में ओलंपिक में जोए सालिसबरी के साथ उतरे हैं और शनिवार को इस जोड़ी ने पहले मैच में जीत हासिल की थी। अब दूसरे राउंड में मरे-सालिसबरी का सामना जर्मनी के केविन क्रावेइट्ज और टिम पुएट्ज से होगा।