Tokyo Olympic : जाधव दूसरे दौर में, एक इवेंट से हटीं बाइल्स, गर्मी से परेशान मेदवेदेव बोले, मैं मर गया तो…

भारतीय तीरंदाज प्रवीण जाधव ने बुधवार को टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष व्यक्तिगत स्पर्धा के दूसरे दौर में जगह बना ली। जाधव ने दुनिया के नंबर-2 खिलाड़ी रशियन ओलंपिक कमेटी (आरओसी) के गालसन बाजारझापोव को 6-0 से हराया। जाधव ने पहले सेट में 29 का स्कोर किया, तो वहीं गालसन ने 27 का। दूसरे सेट में जाधव ने 28 का स्कोर किया और प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी ने 27 का। तीसरी सीरीज में जाधव ने 28 अंक बटोरे और गालसन के खाते में 24 अंक ही आए। अब अगले दौर में उनके सामने अमेरिका के एलिसन ब्राडी होंगे। ब्राडी ने इरान के मिलाद वाजिरी को 6-0 से शिकस्त दी।

मेंटल हेल्थ पर ध्यान देने के लिए हटीं स्टार जिम्नास्ट बाइल्स

अमेरिका की साइमन बाइल्स टोक्यो ओलंपिक में अपने खिताब का बचाव नहीं करेंगी। अमेरिका की यह सुपरस्टार जिम्नास्ट अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए ऑल-राउंड स्पर्धा से हट गई हैं। अमेरिकी जिम्नास्टिक्स ने बुधवार को बयान में कहा कि 24 साल की बाइल्स ने मुकाबले में नहीं उतरने का फैसला किया है। इससे पहले बाइल्स मंगलवार को टीम फाइनल से भी हट गई थीं क्योंकि उन्होंने महसूस किया कि वे मानसिक रूप से तैयार नहीं हैं। क्वालीफाइंग में नौवें स्थान पर रही जेड कैरी ऑल-राउंड स्पर्धा में बाइल्स की जगह लेंगी। बाइल्स स्थिति का आकलन करने के बाद फैसला करेंगी कि वे अगले हफ्ते होने वाली व्यक्तिगत स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगी या नहीं।


गर्मी से जूझते मेदवेदेव ने फोगनिनी को हराया

रूस ओलंपिक समिति (आरओसी) के डेनियल मेदवेदेव को पुरुष एकल टेनिस में इटली के फाबियो फोगनिनी के खिलाफ मैच के दौरान तेज गर्मी और उमस के कारण जूझना पड़ा। मेदवेदेव ने दो मेडिकल टाइम आउट लिए और एक बार उनके ट्रेनर को कोर्ट पर आना पड़ा। तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, लेकिन गर्मी के इंडेक्स के अनुसार 37 डिग्री जितनी गर्मी महसूस हो रही थी। चेयर अंपायर कार्लोस रामोस ने मेदवेदेव से पूछा कि क्या वे खेलना जारी रखेंगे, जिस पर उन्होंने कहा कि मैं मैच खत्म कर सकता हूं लेकिन मैं मर सकता हूं। अगर मैं मर गया तो क्या आप जिम्मेदार होंगे? दूसरे वरीय मेदवेदेव हालांकि फोगनिनी को 6-2, 3-6, 6-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं।