तीसरा T20 : इंग्लैंड ने रोमांचक मैच में पाकिस्तान को तीन विकेट से हराया, सीरीज 2-1 से जीती

मैनचेस्टर। इंग्लैंड ने कांटे की टक्कर में बाजी मार ली। यहां मंगलवार रात खेले गए तीसरे व अंतिम टी20 मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को दो गेंद पहले तीन विकेट से हरा सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने 19.4 ओवर में सात विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली। इससे पहले इंग्लैंड की दोयम दर्जे की टीम ने पाकिस्तान को वनडे सीरीज में 3-0 से हार का मजा चखाया था। तब इंग्लैंड के तीन खिलाड़ियों और चार स्टाफ मेंबर के कोरोना होने पर मेजबान को नई टीम उतारनी पड़ी थी।


रिजवान ने ठोकी फिफ्टी, राशिद को मिले चार विकेट

तीसरे टी20 में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज व विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने 57 गेंदों पर 76 रन बनाए। उन्होंने पांच चौके और तीन छक्के उड़ाए। फखर जमां 24 रन के साथ दूसरे टॉप स्कोरर रहे। फखर ने 20 गेंदों पर एक चौका व एक छक्का लगाया। हसन अली 15 रन पर नाबाद लौटे। सोहेब मकसूद ने 13 और बाबर ने 11 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद ने चार विकेट चटकाए। मोईन अली को एक विकेट मिला, जबकि साकिब महमूद, क्रिस जॉर्डन, डेविड विली व लियाम लिविंगस्टोन खाली हाथ रहे।


मैन ऑफ द मैच जेसन रॉय की विस्फोटक पारी

लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लिश टीम के लिए ओपनर जेसन रॉय ने तूफानी पारी खेली। जेसन ने 36 गेंदों पर 12 चौकों व एक छक्के की मदद से 64 रन ठोके। डेविड मलान ने 31, विकेटकीपर ओपनर जोस बटलर व कप्तान इयोन मोर्गन ने 21-21 रन का योगदान दिया। जॉनी बेयरस्टॉ (5), मोईन (1) और लियाम लिविंगस्टोन (6) ने विकेट पर रुकने का धैर्य नहीं दिखाया। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद हफीज तीन विकेट के साथ सफलतम गेंदबाज रहे। इमाद वसीम, हसन अली, उस्मान कादिर व शादाब खान को 1-1 विकेट मिला। जेसन रॉय ने मैन ऑफ द मैच और लिविंगस्टोन ने मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जीता।