तीसरा वनडे आज : टीम इंडिया की नजर क्लीनस्वीप पर, चहल छू सकते हैं ये आंकड़ा, देखें Top-5 गेंदबाज

भारत और श्रीलंका के बीच आज शुक्रवार को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे से शुरू होगा। भारत शुरुआती दोनों वनडे जीतकर पहले ही सीरीज पर कब्जा कर चुका है। भारत ने पहला वनडे सात विकेट और दूसरा तीन विकेट से जीता था।

शिखर धवन की अगुवाई में खेल रही युवा भारतीय टीम ने अब तक जबरदस्त आत्मविश्वास दिखाया है। धवन, पृथ्वी शॉ, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे ने बल्लेबाजी में अपने हाथ दिखाए हैं, तो गेंदबाजी में उपकप्तान भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने उपयोगिता साबित की है। दीपक चाहर और क्रुणाल पांड्या दोनों विभागों में लाजवाब रहे। धवन चाहेंगे कि हार्दिक पांड्या भी फॉर्म में लौट आएं।

100 विकेट से सिर्फ तीन कदम दूर हैं चहल

दाएं हाथ के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के पास आज वनडे में 100 विकेट पूरे करने का मौका है। वे बढ़िया फॉर्म में हैं। उन्होंने पहले वनडे में दो और दूसरे में तीन विकेट लिए थे। चहल के 56 वनडे में 97 विकेट हैं। उनका औसत 26.93 और इकोनोमी 5.20 है। चहल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 42 रन पर छह विकेट है। वे दो बार पारी में पांच या इससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं। चहल आईपीएल में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) टीम के सदस्य हैं। आपको बता दें कि अब तक 22 भारतीय गेंदबाज वनडे में 100 या इससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं।


वनडे में ये हैं भारत के टॉप-5 बॉलर

1. लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने 1990 से 2007 के बीच 269 वनडे में 334 विकेट लिए।

2. तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने 1991 से 2003 के बीच 229 वनडे में 315 विकेट लिए।

3. तेज गेंदबाज अजीत आगरकर ने 1998 से 2007 के बीच 191 वनडे में 288 विकेट लिए।

4. तेज गेंदबाज जहीर खान ने 2000 से 2012 के बीच 194 वनडे में 269 विकेट लिए।

5. ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने 1998 से 2015 के बीच 234 वनडे में 265 विकेट लिए।