भारत ने रोमांचक जीत के साथ किया सीरीज का समापन, इंग्लैंड को तीसरे वनडे में 4 विकेट से हराया

वूरसेस्टर। भारतीय महिला टीम को आखिरकार इंग्लैंड दौरे पर पहली जीत मिल गई। उसने तीसरे व अंतिम वनडे में चार विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। बरसात की बाधा के कारण मैच 47-47 ओवर का कर दिया गया। इंग्लैंड की पूरी टीम निर्धारित 47 ओवर खेलकर 219 रन पर सिमट गई। जवाब में भारत ने तीन गेंद पहले छह विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। हालांकि भारत ने वनडे सीरीज 1-2 से गंवा दी। दौरे पर खेला गया एकमात्र टेस्ट ड्रॉ रहा था।


मिताली राज ने खेली कप्तानी पारी

भारत के लिए एक बार फिर कप्तान मिताली राज ने बढ़िया पारी खेली। चौथे नंबर (सैकंड डाउन) पर खेलने उतरी मिताली ने एक मोर्चा संभाले रखा और टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया। मिताली 75 रन पर नाबाद लौटी। उनकी 86 गेंदों की पारी में 8 चौके शुमार रहे। बाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने भी 49 रन की उपयोगी पारी खेली। स्नेह राणा ने 24, दूसरी ओपनर शेफाली वर्मा ने 19, दीप्ति शर्मा ने 18, हरमनप्रीत कौर ने 16 रन का योगदान दिया। जेमिमा रोड्रिग्ज 4 रन पर ही आउट हो गईं। सोफी एक्लेस्टोन ने दो और चार गेंदबाज केट क्रॉस, सारा ग्लेन, नेट शाइवर व हीदर नाइट ने 1-1 विकेट लिया।


दीप्ति शर्मा रहीं सफलतम गेंदबाज

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने वाली इंग्लिश टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। स्टार ओपनर टैमी ब्यूमोंट खाता भी नहीं खोल सकीं। शाइवर ने 59 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से सर्वाधिक 49 रन बनाए। कप्तान हीदर नाइट ने 46, लॉरेन विनफील्ड हिल ने 36 और सोफिया डंकले ने 28 रन का योगदान दिया। क्रॉस 16 रन पर अविजित रहीं। भारत की ओर से दीप्ति सफलतम गेंदबाज रहीं। उन्होंने तीन विकेट लिए। पांच गेंदबाज झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, पूनम यादव, स्नेह राणा व हरमनप्रीत को 1-1 विकेट मिला। मिताली राज को प्लेयर ऑफ द मैच और सोफी एक्लेस्टोन को प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवार्ड से नवाजा गया।