तीसरा वनडे : बाबर ने बनाया यह रिकॉर्ड लेकिन नहीं दिला सके जीत, इंग्लैंड का सीरीज पर 3-0 से कब्जा

बर्मिंघम। पाकिस्तान को इंग्लैंड की नई टीम से भी एक भी जीत नसीब नहीं हुई। उसने तीन मैच की वनडे सीरीज 0-3 से गंवा दी। पाकिस्तान को यहां मंगलवार को खेले गए तीसरे व अंतिम वनडे में इंग्लैंड ने 12 गेंदों पहले तीन विकेट से रौंद दिया। पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 331 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल रहा। हालांकि अंग्रेज बल्लेबाजों ने इसे बौना साबित कर दिया और टीम ने 48 ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अब दोनों देशों के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी।


बाबर ने बनाए 158 रन, बने सबसे तेज 14 शतक पूरे करने वाले बल्लेबाज

इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 158 रन की लाजवाब पारी खेली। उन्होंने 139 गेंदों पर 14 चौके और 4 छक्के जमाए। बाबर वनडे क्रिकेट में सबसे कम 81 पारियों में 14 शतक जमाने में सफल रहे। पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की मेग लेनिंग (82 पारियां) के नाम था। विराट कोहली (103) पांचवें नंबर पर हैं।

पाकिस्तान की ओर से विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान व ओपनर इमाम उल हक ने अर्धशतक जमाए। रिजवान ने 58 गेंदों पर 74 और इमाम ने 73 गेंदों पर 56 रन जुटाए। अन्य कोई भी बल्लेबाज नहीं चला। इंग्लैंड की ओर से ब्राइडन कार्स ने पांच, साकिब महमूद ने तीन और मैट पार्किंसन ने एक विकेट लिया।


जेम्स विंस का जोरदार शतक, ग्रेगरी ने खेली अर्धशतकीय पारी

जवाब में इंग्लैंड ने जेम्स विंस के शतक और लेविस ग्रेगरी के अर्धशतक की मदद से पाकिस्तान को धूल चटा दी। चौथे नंबर पर उतरे विंस ने 95 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 102 रन बनाए। ग्रेगरी ने 69 गेंदों पर 6 चौकों व 3 छक्कों की मदद से 77 रन ठोके। जैक क्रॉले ने 39, फिल साल्ट ने 37 और स्टोक्स ने 32 रन का योगदान दिया। हैरिस रऊफ को चार, शादाब खान को दो और हसन अली को एक विकेट मिला।