भारत के बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ी चेतावनी दी है। भारत को टी20 विश्व कप के पहले मैच में पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से करारी हार मिली थी। अब उसे रविवार (31 अक्टूबर) को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। भारत को यह मैच जीतना जरूरी है। इस ग्रुप में पाकिस्तान, भारत और न्यूजीलैंड ही मजबूत टीमें हैं और माना जा रहा है कि इनमें से दो ही सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी। क्रिकेट के जानकारों का सोचना है कि इन तीनों को अन्य तीन टीमों अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड व नामीबिया के खिलाफ जीत में जोर नहीं आएगा।
जहीर ने कहा कि टूर्नामेंट के लिहाज से ये जरूरी है कि टीम इंडिया बहुत देर होने से पहले जीत की राह पर लौट आए। हम सभी जानते हैं कि अगर भारत क्षमता के मुताबिक खेला तो किसी भी टीम के लिए उसके खिलाफ खड़ा होना आसान नहीं होगा। किसी भी टीम के लिए महत्वपूर्ण होता है कि वो जल्द से जल्द जीत की लय हासिल करे, खासकर वर्ल्ड कप में। टीम इंडिया ने अपना पहला मैच गंवा दिया है और उसे देर होने से पहले ये सुनिश्चित करना चाहिए। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी और फील्डिंग में जो प्रयास किया, वह बताता है कि उन्होंने कभी उम्मीद नहीं छोड़ी और भारत को इससे सावधान रहना चाहिए।
पीयूष चावला ने सोशल मीडिया पर बताया...
पहले मैच में टीम
इंडिया को हराकर इतिहास रचने वाली पाकिस्तान ने दूसरे मुकाबले में
न्यूजीलैंड की टीम पर जीत दर्ज की। इस जीत से भारत के लिए विश्व कप खेल
चुके स्पिनर पीयूष चावला बेहद खुश हैं। इसके पीछे की वजह है भारत के
सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद। चावला ने सोशल मीडिया Koo पर लिखा है कि,
पाकिस्तान ने एक और लो स्कोरिंग मैच जीतकर सेमीफाइनल के लिए अपनी राह
आसान कर ली है..स्लो पिच पर जिस तरह से आसिफ अली ने बड़े शाट्स खेले वो
कमाल था..मुझे लगता है टिम साउदी के एक ओवर में लगे दो छक्कों ने मैच पूरी
तरह से बदल दिया..वैसे पाकिस्तान मैच जीता और भारतीय फैंस चैन की सांस ले
रहे होंगे..कारण आप समझते हैं..अरे भाई 31 अक्टूबर ज्यादा दूर नहीं है।
उल्लेखनीय है कि अगर न्यूजीलैंड यह मैच जीत जाता तो उसके भी दो अंक हो जाते
और वह भारत के खिलाफ इस बढ़त के साथ उतरता।
रोहित के साथ पारी की शुरुआत करे ईशान किशन : हरभजन
भारत-न्यूजीलैंड
के बीच होने वाले मैच पर फैंस के साथ पूर्व क्रिकेटर्स की नजरें भी गड़ी
हुई हैं। वे भारतीय टीम को जीत का रास्ता बताते नजर आ रहे हैं। अब ऑफ
स्पिनर हरभजन सिंह ने इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए कहा कि मैं लंबे समय
से यह कह रहा हूं कि अब समय आ गया है ईशान किशन को टीम में शामिल करने का।
उन्हें टीम में शामिल करने की जरूरत है। ईशान को रोहित शर्मा के साथ पारी
की शुरुआत करनी चाहिए।
कोहली तीसरे नंबर पर आएं और लोकेश राहुल को
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जाए। ऐसे में नंबर 4 तक भारतीय टीम की
बल्लेबाजी बेहद मजबूत हो जाएगी। अगर हार्दिक पांड्या पूरी तरह से फिट हो गए
हैं तो मैं उन्हें जरूर टीम में खिलाना चाहूंगा। हालांकि हरभजन भी इस बात
पर सोच में पड़ गए कि सूर्यकुमार यादव नंबर 6 पर खेलेंगे तो फिर विकेटकीपर
ऋषभ पंत को किस नंबर पर खिलाया जाएगा।