T20 WC : वकार की ‘ओछी बात’ पर हर्षा नाराज, बट ने उड़ाया वरुण का मजाक! कोहली को इनसे मिली तारीफ

टी20 विश्व कप में पाकिस्तान ने क्रिकेट जानकारों को गलत साबित करने के साथ करोड़ों फैंस का दिल तोड़ते हुए भारत को 10 विकेट की करारी मात दी। पाकिस्तान को भारत के खिलाफ विश्व कप (वनडे, टी20) में 12 मैच के बाद पहली जीत नसीब हुई। पाकिस्तान के कुछ पूर्व क्रिकेटर्स को शायद यह हजम नहीं हो रहा और वे उल-जुलूल बयान देने में लग गए हैं। दाएं हाथ के दिग्गज तेज गेंदबाज वकार यूनुस का बयान सामने आने के बाद लग रहा है कि उनका मानसिक संतुलन गड़बड़ा गया है।

वकार ने एक टीवी चैनल पर बातचीत के दौरान कहा कि उनके लिए भारत-पाकिस्तान मैच में सबसे खास बात मोहम्मद रिजवान का हिंदुओं के सामने नमाज पढ़ना था। वकार ने एआरवाई चैनल पर जब ये बात कही तो उनके साथ शोएब अख्तर भी मौजूद थे। रिजवान ने ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान नमाज पढ़ी थी। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। रिजवान ने नाबाद 79 रन बनाए थे। वकार के बयान की चारों ओर निंदा हो रही है।

मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले ने ट्वीट कर बयान को बेहद निराशाजनक करार दिया। हर्षा ने लिखा कि वकार जैसा दिग्गज खिलाड़ी अगर ये कहे कि रिजवान का हिंदुओं के सामने नमाज पढ़ना उनके लिए बेहद खास है तो ये मेरे लिए बेहद ही निराशाजनक है। लोग कोशिश कर रहे हैं कि इन सब चीजों से दूर रहकर सिर्फ खेल की बात हो लेकिन इस तरह का बयान सच में भयानक है।

बट ने कहा, पाकिस्तान में गली क्रिकेट में होती है वरुण जैसी गेंदबाजी!

पूर्व पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज व कप्तान सलमान बट ने भारतीय गेंदबाज और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के उभरते सितारे वरुण चक्रवर्ती पर कटाक्ष किया है। उन्होंने हाई वोल्टेज मुकाबले में वरुण को अंतिम एकादश में चुने जाने पर सवाल खड़े किए। बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि वरुण भले ही मिस्ट्री बॉलर हों, लेकिन वे हमारे लिए कोई सरप्राइज नहीं थे। पाकिस्तान में बच्चे टेप बॉल क्रिकेट बहुत खेलते हैं। पाकिस्तान में हर बच्चा गली क्रिकेट में इस तरह की गेंदबाजी खेलता है, जहां गेंदबाज गेंद से फिंगर ट्रिक और अलग-अलग वेरिएशन आजमाता है।

बट ने वरुण और श्रीलंका के अजंता मेंडिस के बीच एक समानांतर रेखा खींचने का विकल्प भी चुना। अनूठे स्पिनर अजंता ने भी जब करियर की शुरुआत की थी तो उन्हें समझना बहुत मुश्किल होता था। उल्लेखनीय है कि वरुण को एक भी सफलता नहीं मिली और उन्होंने अपने 4 ओवर में 8.25 के इकोनॉमी रेट से 33 रन लुटाए। वरुण को अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और राहुल चाहर पर वरीयता दी गई थी।


सुनील गावस्कर ने की विराट कोहली की पारी की तारीफ

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की तारीफ की है। पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने बेहतरीन पारी खेली, जिसके बाद गावस्कर ने उन्हें शानदार खिलाड़ी बताया। गावस्कर ने मंगलवार को स्टार स्पोर्टस से कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने दो विकेट जल्दी गंवा दिए, जिसके बाद कोहली ने न सिर्फ पारी को संभाला बल्कि टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

जिस तरह कोहली ने पारी को संभाला और लगातार रन बनाते रहे खास तौर पर शाहीन आफरीदी के खिलाफ जो छक्का लगाया वह काफी शानदार रहा। हालांकि शाहीन ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की। जिस तरह से उन्होंने अपनी गेंदबाजी में मिश्रण किया वह काबिल ए तारीफ था। कोहली के लिए यह महत्वपूर्ण था कि वे क्रीज से आगे आकर शाहीन के खिलाफ रन बनाएं। शाहीन की गेंद जिस तरह से स्विंग कर रही थी उसके लिए कोहली ने सही रणनीति अपनाई।