दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने टी20 विश्व कप के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से पहले घुटने के बल बैठकर रेसिज्म (नस्लवाद) के खिलाफ चल रहे वैश्विक आंदोलन का विरोध नहीं करने का फैसला किया था। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड (सीएसए) ने मैच से पहले टीम के सदस्यों को घुटने के बल बैठने का निर्देश दिया था लेकिन डी कॉक ने आदेश को मानने से इनकार कर मैच से नाम वापस ले लिया था। हालांकि अब डी कॉक ने बाकी मैच के लिए खुद को उपलब्ध बताते हुए कहा कि यदि उनके घुटने के बल बैठने से दूसरों शिक्षित करने में मदद मिलती है तो उन्हें इसमें दिक्कत नहीं है।
डी कॉक ने कहा कि इससे पहले इस तरह बैठने से मना करने पर मुझे नस्लवादी कहा गया जिससे मुझे काफी पीड़ा पहुंची। मैं जिस पीड़ा, भ्रम और गुस्से का कारण बना उसके लिए मुझे गहरा खेद है। मैं अब तक इस महत्वपूर्ण मसले पर चुप था लेकिन मुझे लगता है कि अब मुझे अपनी बात को थोड़ा स्पष्ट करना होगा। जब भी हम विश्व कप में खेलने के लिए जाते हैं तो ऐसा कुछ होता है। यह उचित नहीं है। मैं अपने साथियों विशेषकर कप्तान तेम्बा बावुमा के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करता हूं। जिस तरह से मैच से कुछ घंटे पहले खिलाड़ियों के लिए आदेश जारी किया गया उस रवैये के कारण मैंने घुटने के बल बैठने से मना किया था। मुझे लगा कि सीएसए ने मेरी स्वतंत्रता का अतिक्रमण किया है, लेकिन बोर्ड के अधिकारियों से विस्तार से बात करने के बाद मेरा दृष्टिकोण बदल गया है। मैं नस्लवादी नहीं हूं।
मेरे हिसाब ये टी20 विश्व कप टीम इंडिया ही जीतेगी : सहवाग
भले
ही भारतीय टीम पाकिस्तान से हारने के बाद थोड़ा सा बैकफुट पर हो लेकिन
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग तो टीम इंडिया को ही विश्व कप
जीतने का सबसे बड़ा दावेदार मान रहे हैं। सहवाग ने फिर से कहा कि भारत की
ये टीम टी20 विश्व कप जीतने जा रही है। सहवाग ने अपने फेसबुक शो वीरूगिरी
डॉट कॉम के माध्यम से कहा कि मेरे हिसाब से ये टी20 वर्ल्ड कप टीम इंडिया
ही जीतेगी। उन्हें यहां केवल बेहतर क्रिकेट खेलना होगा।
हम हमेशा
अपनी टीम के लिए खुश होते हैं जब वो जीतती है, लेकिन जब वो हार जाती है तो
हमें उसका और अधिक समर्थन करना पड़ता है। इसलिए मेरा मानना है कि भारत टी20
वर्ल्ड कप जीत सकता है। पाकिस्तान की सेमीफाइनल में जाने की संभावना लगभग
तय है, क्योंकि उसके मैच अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया के खिलाफ हैं।
अगर वो अपने अगले दो मुकाबले भी जीतते हैं तो सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई
कर लेंगे। भारत का अगला मैच 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ है। दोनों
टीमों के लिए ये मैच करो या मरो जैसा है।
लक्ष्मण ने हार्दिक के लिए कही यह बात, बांगड़ टीम में बदलाव पर बोले...
भारत
के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि हार्दिक पांड्या
का गेंदबाजी करना भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। यदि
उन्होंने दो ओवर भी निकाल दिए तो इससे टीम इंडिया को काफी फायदा होगा और
कप्तान को गेंदबाजी में परिवर्तन करने में काफी सुविधा होगी। पाकिस्तान के
खिलाफ भारत की ओर से सिर्फ पांच गेंदबाजों को अपनाया गया था। भुवनेश्वर
कुमार और मोहम्मद शमी बल्लेबाजों को बांधने में पूरी तरह विफल साबित हुए
मगर फिर भी कोहली को उन्हीं से गेंदबाजी करानी पड़ी क्योंकि उनके पास कोई
और विकल्प नहीं था।
टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ का मानना है
कि यदि हार्दिक गेंदबाजी करने के लिए फिट साबित होते हैं तो टीम में सिर्फ
एक बदलाव की संभावना दिख रही है। स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की जगह रविचंद्रन
अश्विन को लिया जा सकता है। अश्विन विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान कर सकते
हैं।