T20 WC : ऐसा बोले पाक टीम के बल्लेबाजी सलाहकार मैथ्यू हेडन, कंगारू कप्तान फिंच और PCB अध्यक्ष रमीज

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार (11 नवंबर) को टी20 विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा। पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाजी सलाहकार ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के पूर्व दिग्गज ओपनर मैथ्यू हेडन हैं। हेडन ने मैच की पूर्व संध्या पर आज बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस टूर्नामेंट में दुबई में भारत के खिलाफ खेला गया पहला मैच सबसे खास रहा, जहां हम सेमीफाइनल खेलेंगे। इसकी तुलना सिर्फ एशेज सीरीज से ही हो सकती है। इतने बड़े मैच को खेलने को लेकर इन खिलाड़ियों का रवैया और आत्मविश्वास शानदार था। मुझे लगता है कि उस मैच ने चार हफ्ते के ठोस काम, ट्रेनिंग को लेकर प्रतिबद्धता की नींव रखी।

साथ ही इस्लाम के साथ दिल का रिश्ता है और किस तरह आध्यात्मिकता ने पाकिस्तान टीम के अंदर मार्गदर्शक और सभी को एकजुट करने में भूमिका निभाई। मैं दो दशक से अधिक समय तक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट का फाइटर रहा, इसलिए इससे मुझे कंगारू खिलाड़ियों की ही नहीं बल्कि वहां के क्रिकेट कल्चर की भी अच्छी समझ है। अगर फखर जमां सेमीफाइनल में विशेष पारी खेलते हैं तो इसमें हैरानी की कोई बात नहीं होगी। फखर टीम के एक लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं, जो टूर्नामेंट में अच्छा क्षेत्ररक्षण कर रहे हैं। मुझे इस्लाम के बारे में जानने की जिज्ञासा है, मैं एक क्रिश्चियन हूं। मोहम्मद रिजवान ने मुझे अंग्रेजी में लिखी हुई कुरान तोहफे में दी है। मैं वो रोजाना पढ़ रहा हूं।


शुरुआती ओवरों में शाहीन की चाल से बचना होगा : फिंच

कंगारू कप्तान व दाएं हाथ के दिग्गज ओपनर आरोन फिंच का मानना है कि सेमीफाइनल में अगर टीम को जीतना है तो शुरुआती ओवरों में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी की चाल से बचना होगा। दुबई में पत्रकारों से बात करते हुए फिंच ने कहा कि शाहीन का पहला स्पेल निर्णायक साबित हो सकता है। पॉवरप्ले निश्चित रूप से मायने रखता है। शाहीन पाकिस्तान के लिए काफी अच्छी फॉर्म में हैं, इसलिए यह एक कड़ा मुकाबला होने जा रहा है इसमें कोई शक नहीं है। इस दौरान आरोन फिंच ने अपने तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन पर खुशी जताई।

उन्होंने यह स्वीकार किया कि मिशेल स्टार्क, जोश हैजलवुड और पैट कमिंस ने यूएई की परिस्थितियों के मुताबिक गेंदबाजी की है। हैजलवुड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 विकेट लिए थे। स्टार्क टूर्नामेंट में सात विकेट ले चुके हैं। फिंच ने कहा कि इसमें कोई रहस्य नहीं है कि हमारे गेंदबाजों ने विश्व कप में बेहतरीन गेंदबाजी की है।


रमीज राजा ने की पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की तारीफ

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष व पूर्व सलामी बल्लेबाज रमीज राजा का मानना है कि टी20 विश्व कप में बाबर आजम ने पाकिस्तान की काफी अच्छी तरह अगुआई की है और सेमीफाइनल में उन्हें कुछ अलग करने की जरूरत नहीं है। पाकिस्तान ने अपने पांचों ग्रुप मैच आसानी से जीते और उसे खिताबी दावेदार माना जा रहा है। रमीज ने कहा कि अब तक पाकिस्तान ने अपने निरंतर अच्छे प्रदर्शन से हम सभी को प्रभावित किया है। मुझे नहीं लगता कि बाबर को कुछ अलग करने की जरूरत है। टीम को सिर्फ प्रेरित रहने की जरूरत है और निडर होकर खेलना होगा।

मैं खुश हूं कि विश्व कप में लगातार अच्छा प्रदर्शन करके और लगातार पांच मैच जीतकर पाकिस्तान ने निरंतर प्रदर्शन नहीं करने वाली टीम का ठप्पा हटा दिया है। भारत के खिलाफ हमने मजबूत जज्बे, न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छी रणनीति और अफगानिस्तान के खिलाफ स्पिनरों का अच्छी तरह से सामना करके जीत दर्ज की। मुझे खुशी है कि कोई खिलाड़ी हार से नहीं डरता और वे निडर होकर क्रिकेट खेल रहे हैं जो पाकिस्तान क्रिकेट का ब्रांड रहा है जो उसे हमेशा खेलना चाहिए।