हार्दिक ने शुरू की बॉलिंग प्रेक्टिस, इंडीज टीम में इनकी जगह लेंगे होल्डर, जानें-मैच के बाद क्या बोले मोर्गन-महमूदुल्ला

टी20 विश्व कप में भारत को सुपर 12 के ग्रुप 2 में रविवार (31 अक्टूबर) को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। उसके लिए टीम इंडिया अभ्यास में जुटी हुई है। इस मुकाबले से पहले राहत भरी खबर सामने आई है। दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या फिट हैं और उन्होंने गेंदबाजी का अभ्यास शुरू कर दिया है। हार्दिक ने बुधवार को दुबई में स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई व फीजियो नितिन पटेल की देखरेख में फिटनेस अभ्यास किया। इसके बाद हार्दिक ने नेट्स में भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर को करीब 20 मिनट तक गेंदबाजी भी की। मुख्य कोच रवि शास्त्री और मेंटर एमएस धोनी भी हार्दिक की प्रगति पर नजर रखे हुए थे।

फिर हार्दिक ने बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ के साथ थ्रोडाउन की प्रेक्टिस की। 28 साल के हार्दिक को पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच के दौरान बल्लेबाजी करते हुए कंधे में चोट लग गई थी। उनकी जगह ईशान किशन ने फील्डिंग की। हार्दिक का स्कैन भी कराया गया। हार्दिक ने पीठ में तकलीफ के चलते जुलाई में श्रीलंका दौरे पर सिर्फ 16 ओवर डाले थे। आईपीएल-14 के यूएई चरण में हार्दिक ने मुंबई इंडियंस के लिए एक भी ओवर नहीं फेंका।

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ओबेड मैकॉय के पैर में लगी चोट

दाएं हाथ के हरफनमौला जेसन होल्डर को टी20 विश्व कप के लिए चोटिल तेज गेंदबाज ओबेड मैकॉय के स्थान पर वेस्टइंडीज की टीम में शामिल किया गया है। टूर्नामेंट की तकनीकी समिति से मंजूरी मिलने के बाद यह फैसला किया गया। कैरेबियाई टीम को अपने दोनों मैच में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार मिली है। उसका अगला मैच शारजाह में शुक्रवार को बांग्लादेश से है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अपनी विज्ञप्ति में कहा कि वेस्टइंडीज की तरफ से 27 टी20 मैच सहित कुल 199 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले होल्डर को मैकॉय की जगह टीम में लिया गया है। मैकॉय पांव की चोट के कारण बाहर हो गए थे। कोविड-19 के दौरान आइसोलेशन पर रहने की आवश्यकता को देखते हुए टीमों को अतिरिक्त खिलाड़ियों के साथ यात्रा करने की अनुमति दी गई है और होल्डर रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम के साथ थे।


इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से दी करारी मात

इंग्लैंड ने बुधवार को टी20 विश्व कप में बांग्लादेश को आठ विकेट की करारी मात देते हुए सुपर 12 में लगातार दूसरी जीत हासिल की। इसके साथ ही सेमीफाइनल के लिए उसका दावा मजबूत हो गया है। जीत के बाद मोर्गन ने कहा कि गेंदबाज बहुत अनुशासित रहे और वे अच्छी तरह से ढल गए। क्षेत्ररक्षण भी अच्छा रहा और इससे गेंदबाजी को भी समर्थन मिला। हमारे पास हर जगह के लिए लड़ने वाले खिलाड़ी हैं। जेसन रॉय और डेविड मलान के लिए विकेट पर कुछ समय निकालना महत्वपूर्ण था। उनको इस तरह देखना बहुत अच्छा है।

दूसरी ओर, यह बांग्लादेश की लगातार दूसरी हार है। कप्तान महमूदुल्ला ने कहा कि जिस तरह की बैटिंग हमने की, हम बहुत निराश थे। हमने शुरुआत अच्छी नहीं की और साझेदारियां भी नहीं हुई। अगर हम अच्छी शुरुआत करते तो, फायदा उठा सकते थे। ऐसे विकेट पर बाद में मुश्किल हो जाती है। हमारे पास पावर हिटर्स की तुलना में अधिक कुशल हिटर हैं। मुझे लगता है कि हमें बल्लेबाजी में कुछ चीजों का पुनर्मूल्यांकन करने की जरूरत है।