T20 WC : कॉन्वे फाइनल से बाहर, बाबर ने बनाया रिकॉर्ड, गंभीर-भज्जी ने उठाए वार्नर की खेल भावना पर सवाल

न्यूजीलैंड के फैंस के लिए बुरी खबर है। विकेटकीपर बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे दाएं हाथ में चोट के चलते टी20 विश्व कप फाइनल के साथ भारत दौरे से भी हट गए हैं। न्यूजीलैंड को रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल खेलना है। कॉन्वे ने बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 46 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी, जिसकी बदौलत टीम फाइनल में पहुंचने में सफल रही। न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) के बयान के मुताबिक कॉन्वे को इंग्लैंड के खिलाफ अबु धाबी में सेमीफाइनल के दौरान तब चोट लगी थी, जब उन्होंने आउट होने के बाद अपना बल्ला पटका था। एक्स-रे से उनके दाएं हाथ के पांचवें मेटाकार्पल के टूटने की पुष्टि की हुई।

मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा कि कॉन्वे ऐसे समय में बाहर होकर बेहद निराश हैं। वे न्यूजीलैंड के लिए खेलने को लेकर बेहद जुनूनी हैं और फिलहाल उनसे ज्यादा दुखी और कोई नहीं है-इसलिए हम उनका ध्यान रखने की कोशिश कर रहे हैं। मैदान पर ये एक बेहद उत्साही प्रतिक्रिया लगी लेकिन बल्ला दस्तानों के बीच में लगा और जो कॉन्वे ने किया वो बहुत समझदारी भरा काम नहीं था, इस चोट के पीछे खराब किस्मत भी एक कारक है। कम समय की वजह से हम विश्व कप और अगले 17 नवंबर से भारत के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं कर रहे हैं लेकिन हम टेस्ट सीरीज के लिए अपने विकल्प ढूंढ रहे हैं।

बाबर ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम पारियों में पूरे किए 2500 रन

पाकिस्तान के कप्तान और दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज बाबर आजम ने इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 2500 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 32वां रन पूरा करते ही उन्होंने यह उपलब्धि हासिल कर ली। उन्होंने इस मामले में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को पीछे छोड़ा। बाबर ने यहां तक पहुंचने के लिए 62 पारियां खेलीं, जबकि कोहली ने 68 पारियां ली थी। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच तीसरे और न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गुप्टिल चौथे नंबर पर हैं।

फिंच ने 78 और गुप्टिल ने 83 पारियों में 2500 रन का आंकड़ा छुआ था। बाबर के 68 टी20 मैच में 2507 रन हो गए हैं। उनका औसत 48 और स्ट्राइक रेट 130 का है। बाबर के खाते में एक शतक और 24 अर्धशतक हैं। दूसरी ओर, कोहली टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली 95 मैच में 52 के औसत व 137 के स्ट्राइक रेट के साथ 3222 रन बटोर चुके हैं।


हफीज की दो ठप्पे वाली गेंद पर छक्का जमाकर निशाने पर आए वार्नर

पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में बाएं हाथ के ओपनर डेविड वार्नर की खेल भावना पर सवाल उठ रहे हैं। दरअसल, स्पिनर मोहम्मद हफीज जब ओवर डाल रहे थे तो एक गेंद उनके हाथ से फिसल गई। ये दो टप्पे खाती हुई वार्नर के पास पहुंची और उन्होंने छक्का उड़ा दिया। अंपायर ने इसे नो बॉल घोषित कर दिया। आम तौर पर ऐसी गेंद को डेड बॉल मानते हुए बल्लेबाज शॉट लगाने के बजाय उसे छोड़ देते हैं, लेकिन वार्नर ने ऐसा नहीं किया। पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर और स्पिनर हरभजन सिंह ने इसे खेल भावना के खिलाफ बताते हुए वार्नर और पूर्व कप्तानों को आड़े हाथ लिया है। गंभीर ने ट्वीट शेयर करते हुए इसे अश्विन को भी टैग किया।

गंभीर ने कहा कि यह देखना होगा कि शेन वार्न और रिकी पोंटिंग अब वार्नर की हरकत के लिए क्या बोलेंगे। क्योंकि उन्होंने अश्विन के मांकड़िंग पर बड़ी चर्चा की थी। खेल भावना पर सवाल उठाया था। वार्नर जैसे इतने बड़े खिलाड़ी को ऐसा करना शोभा नहीं देता। हरभजन ने पोटिंग और ग्रेग चैपल पर निशाना साधा। भज्जी ने कहा चैपल ने भी ऐसा ही कुछ किया था। जब उन्होंने अंडर आर्म गेंदबाजी करवाने की शर्मनाक हरकत की थी। पोंटिंग क्या बोलेंगे वो खुद ही ऐसा कर चुके हैं। ऐसे में यह देखना होगा कि वार्नर की इस हरकत पर ये दिग्गज क्या कहते हैं।