T20 सीरीज : रोहित और साउदी ब्रिगेड के बीच पहली जंग आज जयपुर में, ये रिकॉर्ड रहेंगे दांव पर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज बुधवार शाम 7 बजे से जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में तीन मैच की सीरीज का पहला टी20 मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें पिछले दिनों यूएई की धरती पर टी20 विश्व कप में आमने सामने हुई थी, जिसमें न्यूजीलैंड ने बाजी मारी थी। न्यूजीलैंड ने बाद में फाइनल तक का सफर तय किया, जबकि टीम इंडिया सुपर 12 से आगे नहीं बढ़ सकी। दोनों टीमें नए कप्तानों के साथ खेलेगी।

भारतीय टीम की कमान स्टार ओपनर रोहित शर्मा के हाथ में है। विराट कोहली ने टी20 टीम की कप्तानी छोड़ दी है और उन्हें इस सीरीज से आराम दिया गया है। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान केन विलियमसन ने दो मैच की टेस्ट सीरीज की तैयारी पर ध्यान देने के लिए इस टी20 सीरीज से ब्रेक लिया है। उनकी जगह कीवी टीम की कप्तानी अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी को मिली है। सीरीज के दौरान कई रिकॉर्ड निशाने पर रहेंगे।


सीरीज में रोहित छक्कों के मामले में बना सकते हैं ये दो रिकॉर्ड

रोहित तीन छक्के लगाते ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 450 छक्के पूरे कर लेंगे। उनसे पहले पाकिस्तान के शाहिद आफरीदी और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ही इस मुकाम तक पहुंचे हैं। इसके अलावा रोहित को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 150 छक्के पूरे करने के लिए 10 छक्कों की दरकार है। अब तक सिर्फ न्यूजीलैंड के आक्रामक ओपनर मार्टिन गुप्टिल ने ही क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 150 छक्के पूरे किए हैं। उपकप्तान लोकेश राहुल को टी20 इंटरनेशनल में 2000 रन पूरे करने के लिए 249 रन और चाहिए। भारत की ओर से विराट कोहली और रोहित ने ही यह आंकड़ा छुआ है। गुप्टिल अगर 81 रन बना लेते हैं तो वे टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। फिलहाल कोहली (3227 रन) नं.1 पोजिशन पर हैं।


चार विकेट लेते ही युजवेंद्र चहल बन जाएंगे नं.1 भारतीय गेंदबाज

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भी रिकॉर्ड की दौड़ में हैं। चार विकेट लेते ही वे टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। उनके खाते में 63 विकेट हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह 66 विकेट ले चुके हैं। आठ विकेट लेने पर उनके टी20 क्रिकेट में 250 विकेट हो जाएंगे। चहल और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 50 टी20 इंटरनेशनल मैच के आंकड़े से एक कदम ही दूर हैं। ईशान किशन को टी20 क्रिकेट में 50 कैच पूरे करने के लिए एक ही कैच चाहिए। साउदी एक विकेट लेते ही श्रीलंका के लसिथ मलिंका को पछाड़कर टी20 इंटरनेशनल के दूसरे कामयाब गेंदबाज हो जाएंगे। अफगानिस्तान के राशिद खान पहले नंबर पर हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने टी20 करियर के 150 विकेट से एक कदम ही दूर हैं।