एशिया कप 2025 के लिए बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है, लेकिन इस टीम को लेकर कई सवाल लगातार उठ रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कौन करेगा। ओपनिंग स्लॉट को लेकर जो स्थिति बन रही है, वह सीधे-सीधे एक खिलाड़ी के करियर पर भारी पड़ सकती है।
कप्तान सूर्यकुमार यादव पर इस समय बड़ी जिम्मेदारी आ गई है। उन्हें न सिर्फ टीम की रणनीति तय करनी है, बल्कि यह भी सुनिश्चित करना है कि किसी खिलाड़ी के करियर पर गलत असर न पड़े।
एशिया कप के लिए चुने गए हैं तीन ओपनरदरअसल बीसीसीआई ने एशिया कप के लिए एक तरह से देखें तो तीन ओपनर चुने हैं। अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन तो पहले सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे थे, जो अभी भी टीम में हैं, लेकिन अब नया नाम शुभमन गिल का भी जुड़ गया है। गिल को इस टीम में उपकप्तान भी बनाया गया है, यानी उनका प्लेइंग इलेवन में खेलना करीब करीब तय सा है। लेकिन शुभमन कहां खेलेंगे। अभिषेक शर्मा जिस तरह की विस्फोटक बल्लेबाजी करते हैं, उससे पक्का है कि एक ओपनर तो वे ही होंगे। अब दूसरे को लेकर जंग है। अगर शुभमन गिल दूसरे ओपनर हुए तो फिर संजू सैमसन का स्लॉट छिन जाएगा। या तो वे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे और अगर होंगे भी तो उन्हें नीचे खेलना होगा। अगर ऐसा हुआ तो फिर संजू के लिए इससे बुरा कुछ भी नहीं हो सकता।
ओपनिंग करते हुए छा जाते हैं संज सैमसनसंजू सैमसन के अब तक के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने जो भी कमाल की पारियां खेली हैं, वो सभी ओपनिंग करते हुए खेली हैं, जब भी वे नीचे के क्रम में बल्लेबाजी के लिए आए, उनका बल्ला उस तरह से नहीं चला है, जिसकी उम्मीद उनसे की जाती है। चलिए आपको एक नजर में सारे आंकड़े समझाते हैं। संजू सैमसन ने टी20 इंटरनेशनल में सलामी बल्लेबाज के तौर पर 17 मुकाबले खेले हैं। इसमें उनके नाम 522 रन दर्ज हैं। इसमें संजू का औसत 32.6 का है और वे 178.8 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते रहे हैं। ओपनिंग करते हुए संजू सैमसन ने तीन शतक और एक अर्धशतक लगाने में कामयाबी हासिल की है। उनका सर्वाधिक स्कोर 111 रन का भी इस नंबर पर आया है।
अब तक ऐसा है संजू का टी20 इंटरनेशनल करियरअब संजू सैमसन के टी20 इंटरनेशनल करियर पर नजर डालते हैं। उन्होंने अब तक 42 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलकर 861 रन बनाए हैं। उनका औसत 25.32 का है और यहां वे 152.38 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। अपने करियर में संजू ने तीन शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं। अब दोनों आंकड़ों को अगर आप गौर से देखें तो साफ है कि संजू आज जो कुछ भी हैं, वो ओपनर के तौर पर हैं, नीचे उनका खेल निखरकर नहीं आता है।
सूर्यकुमार यादव के तय करने होंगे खिलाड़ियों के नंबरऐसे में अब एशिया कप के दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव को ये तय करना होगा कि संजू से वे ओपनिंग कराते हैं या फिर नीचे के क्रम में मौका देते हैं। करने को तो सूर्या ये भी कर सकते हैं कि अभिषेक के साथ संजू सैमसन से पारी का आगाज कराएं और शुभमन गिल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आएं। ऐसे में सूर्यकुमार यादव नंबर चार पर ही आ जाएंगे। प्लेइंग इलेवन बनाने और किस नंबर पर कौन सा बल्लेबाज खेलेगा, इसका फैसला कप्तान को ही करना होता है। अब देखना है कि सूर्या इस पूरे मामले को लेकर क्या निर्णय करते हैं।