BCCI वर्ल्ड कप 2027 की टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम अभी से लिख दे: सुनील गावस्कर

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने बीसीसीआई को एक बड़ा सुझाव दिया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि 2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम पहले से ही तय कर देना चाहिए। गावस्कर के अनुसार, दोनों खिलाड़ियों ने हालिया ऑस्ट्रेलिया दौरे में अपने प्रदर्शन से यह साबित कर दिया है कि वे अब भी विश्वस्तरीय क्रिकेटर हैं और बड़े टूर्नामेंटों में भारत के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

गावस्कर ने कहा है कि अगर वे वर्ल्ड कप 2027 के लिए उपलब्ध हैं तो इनको सीधे टीम में एंट्री मिलनी चाहिए। ऑस्ट्रेलिया में रोहित शर्मा ने एक अर्धशतक के बाद शतक जड़ा और प्लेयर ऑफ द मैच के साथ-साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे, जबकि विराट कोहली ने लगातार दो मैचों में शून्य पर आउट होने के बाद नाबाद 74 रनों की पारी खेली।

गावस्कर ने दी स्पष्ट दलील


सिडनी में मैच के बाद इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए गावस्कर ने कहा, “जिस क्षण रोहित और विराट ने खुद को इस दौरे के लिए उपलब्ध कराया, तभी ये साफ हो गया था कि वे 2027 वर्ल्ड कप के लिए गंभीर हैं। उनके पास जो अनुभव और क्लास है, उसे देखते हुए अगर वे उपलब्ध हैं, तो उनका टीम में होना निश्चित है। चाहे आने वाले समय में वे रन बनाएं या नहीं, उनकी उपस्थिति टीम के आत्मविश्वास के लिए जरूरी है।”

उन्होंने आगे कहा, “इस तरह की लय और फॉर्म को देखकर मैं कहूंगा कि बीसीसीआई को अभी से उनका नाम दक्षिण अफ्रीका में होने वाले 2027 वर्ल्ड कप की टीम में लिख देना चाहिए।”

आलोचकों को मिला जवाब

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत में पर्थ वनडे में रोहित शर्मा केवल 8 रन बनाकर आउट हो गए थे जबकि विराट कोहली खाता भी नहीं खोल पाए थे। इसके बाद आलोचकों ने दोनों के करियर पर सवाल उठाने शुरू कर दिए थे। लेकिन एडिलेड और सिडनी में दोनों की शानदार साझेदारी ने सभी आलोचकों को करारा जवाब दे दिया।

टीम में मार्गदर्शक की भूमिका में भी दिखे दोनों

रोहित और विराट ने न सिर्फ बल्ले से टीम की स्थिति मजबूत की बल्कि फील्ड पर नए कप्तान शुभमन गिल को लगातार इनपुट देते हुए मार्गदर्शक की भूमिका निभाई। इससे यह स्पष्ट हो गया कि दोनों सीनियर खिलाड़ियों का अनुभव टीम इंडिया के लिए कितना मूल्यवान है।

सुनील गावस्कर के इस बयान से यह संकेत मिलता है कि 2027 वर्ल्ड कप तक रोहित शर्मा और विराट कोहली को टीम इंडिया का अहम हिस्सा माना जा रहा है। दोनों ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि उम्र केवल एक आंकड़ा है, असली ताकत अनुभव और आत्मविश्वास में छिपी होती है। अगर वे इसी लय में खेलते रहे तो 2027 वर्ल्ड कप में भारत की उम्मीदें इन्हीं के कंधों पर होंगी।