भारत के खिलाफ वनडे-T20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम घोषित, दासुन शनाका को मिली कप्तानी

भारत और श्रीलंका के बीच रविवार (18 जुलाई) से तीन मैच की वनडे सीरीज शुरू होने जा रही है। खास बात ये है कि इसमें दोनों ही टीमों में अधिकतर खिलाड़ी नए और युवा हैं। अनुभवी खिलाड़ियों की संख्या काफी कम है। भारत की नई टीम होने का कारण ये है कि अधिकतर सीनियर खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने के लिए गए हैं। दूसरी ओर, श्रीलंका की नई टीम होने की वजह एक तो खिलाड़ियों और बोर्ड के बीच चल रहा अनुबंध विवाद और दूसरा दो स्टाफ मेंबर्स का कोरोना संक्रमित होना है। शुक्रवार को वनडे व टी20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम घोषित कर दी गई है। कुशल परेरा के चोटिल होने से टीम की कमान दासुन शनाका को सौंपी गई है।

वनडे में नहीं खेलेंगे 6 फीट 7 इंच लंबे बिनुरा

चयनकर्ताओं ने 24 सदस्यीय टीम चुनी है। उप कप्तान की जिम्मेदारी धनंजय डी सिल्वा को दी गई है। तेज गेंदबाज बिनुरा फर्नांडो चोट के चलते वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे। वे सिर्फ टी20 सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे। बिनुरा का कद 6 फीट 7 इंच है उनकी गेंदों का उछाल अक्सर बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बनता है। कोच मिकी आर्थर ने कहा था कि श्रीलंका क्रिकेट अभी संक्रमण काल से गुजर रहा है।

श्रीलंकाई टीम : दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा (उप कप्तान), अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षा, पथुम निसांका, चरित असालांका, वानेंदु हसारंगा, एशेल बंडारा, मिनोद भानुका, लाहिरु उडारा, रमेश मेंडिस, चामिका करुणारत्ने, बिनुरा फर्नांडो (सिर्फ टी20 में), दुष्मंथा चमीरा, लक्षण संदाकन, अकिला धनंजय, शिरान फर्नांडो, धनंजय लक्षण, इशान जयारत्ने, प्रवीम जयविक्रमा, कसुन रजीता, लाहिरु कुमारा, इसरु उडाना।


भारत के कप्तान हैं धवन, भुवनेश्वर उप कप्तान

भारतीय टीम : शिखर धवन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, सूर्यकुमार यादव, ऋतुराज गायकवाड़, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नितीश राणा, ईशान किशन, संजू सैमसन, राहुल चाहर, युजवेंद्र चहल, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया।