श्रीलंका को तगड़ा झटका, कुशल परेरा सीरीज से बाहर, भारतीय टीम ने फ्लडलाइट में की प्रेक्टिस

भारत और श्रीलंका के बीच 18 जुलाई से तीन मैच की वनडे सीरीज शुरू हो जाएगी। पहले यह सीरीज 13 जुलाई से शुरू होनी थी, लेकिन श्रीलंका के दो स्टाफ मेंबर्स के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इसे आगे खिसका दिया गया। इस बीच श्रीलंका के लिए एक और बुरी खबर है। पूर्व कप्तान और प्रमुख बल्लेबाज कुशल परेरा चोट के कारण सीरीज नहीं खेल सकेंगे। परेरा पिछले दिनों इंग्लैंड का दौरा करने वाली श्रीलंकाई टीम के कप्तान थे। हालांकि खिलाड़ियों और बोर्ड के बीच अनुबंध विवाद के कारण भारत के खिलाफ कुशल को हटाकर दासुन शनाका को कप्तान बनाया गया है।

107 वनडे का अनुभव है कुशल परेरा के पास

ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक कुशल का भारत के खिलाफ सीरीज से बाहर होना तय है। उन्हें कंधे में चोट लगी है। टीम ने फिलहाल चोट के बारे में विस्तार से नहीं बताया। उन्हें आधिकारिक तौर पर बाहर नहीं किया गया है लेकिन टीम के डॉक्टर ने कहा कि उन्हें छह सप्ताह तक बाहर रहना पड़ेगा। आपको बता दें कि कुशल ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में एक अर्धशतक लगाया था। पूरी सीरीज में श्रीलंका की ओर से तीन बल्लेबाज ही फिफ्टी लगा पाए थे। कुशल ने अब तक 107 वनडे में 3071 और 50 टी20 मैच में 1347 रन बनाए हैं।


बीसीसीआई ने शेयर की प्रेक्टिस की फोटो

शिखर धवन की अगुवाई वाली भारत की व्हाइट बॉल टीम का गुरुवार को कोलंबो में रोशनी में पहला प्रेक्टिस सेशन था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर खिलाड़ियों की तैयारी की फोटो शेयर की गईं। इसमें कोच राहुल द्रविड़ अपनी टीम को कुछ टिप्स देते नजर आ रहे हैं। बीसीसीआई ने फोटो का कैप्शन दिया, ‘नेट हिट करने का समय।

रोशनी के तहत हमारा पहला प्रेक्टिस सेशन अब शुरू होता है। इससे पहले बीसीसीआई और श्रीलंका क्रिकेट ने सीरीज के संशोधित कार्यक्रम की घोषणा की। सीरीज का सीधा प्रसारण दूरदर्शन पर किया जाएगा। सोनी स्पोीर्ट्स नेटवर्क सीरीज का ऑफिशियल टेलीकास्ट पार्टनर है, लेकिन अब डीडी स्पोार्ट्स पर भी इन मैचों के प्रसारण के अधिकार मिल गए हैं।