Third ODI : भारतीय कप्तान शिखर धवन ये बताए हार के कारण, जानें क्या बोले सूर्यकुमार और आविष्का

युवा शक्ति से लैस भारतीय टीम श्रीलंका का सूपड़ा साफ नहीं कर पाई। टीम इंडिया को शुक्रवार को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए तीसरे व अंतिम वनडे में तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। अब 25, 27 और 29 जुलाई को तीन टी20 मैच खेले जाएंगे। तीसरे वनडे के बाद भारतीय कप्तान शिखर धवन ने कहा कि बारिश के कारण कुछ चीजें गड़बड़ा गईं।

हमने बीच के ओवर में लगातार विकेट गंवाए। हम जितने रन बनाना चाहते थे, उससे करीब 50 रन कम रह गए। मुझे खुशी है कि पांच खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया। सभी के प्रदर्शन ने प्रभावित किया। जिस तरह से हमने मैच में वापसी की, वह काफी अच्छी थी। आने वाली टी20 सीरीज के लिए पूरी टीम तैयार है।

मैन ऑफ द सीरीज रहे सूर्यकुमार यादव

इसी सीरीज में डेब्यू करने वाले भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। उन्होंने तीन पारियों में 124 रन बनाए। उनका औसत करीब 62 का रहा और स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा 122 का रहा। सूर्यकुमार ने कहा कि मैं पिछले 2-3 साल से अच्छा खेल रहा हूं। मैं पहले दो मैच में बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहता था, लेकिन कोई बात नहीं। टीम का माहौल काफी अच्छा और सकारात्मक है। अब टी20 सीरीज शुरू होनी है, इसके लिए सभी खिलाड़ी उत्साहित हैं। सूर्यकुमार आईपीएल में मुंबई इंडियंस के सदस्य हैं। इससे पहले वे केकेआर के लिए खेलते थे।


मैन ऑफ द मैच बने आविष्का फर्नांडो

अर्धशतक जमाने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज आविष्का फर्नांडो को मैन ऑफ द मैच चुना गया। फर्नांडो ने कहा कि हमारी टीम ने दूसरे मैच में भी अच्छा खेल दिखाया था। अगर उस मैच को जीत जाते तो सीरीज भी जीत सकते थे। इंग्लैंड दौरे पर मैंने बल्लेबाजी पर काफी काम किया। हमारे पास एक युवा टीम है। आगे टीम और अच्छा प्रदर्शन करेगी। श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने कहा कि हम ज्यादा क्रिकेट खेलेंगे और बेहतर होते जाएंगे। यह जीत हमारे लिए बड़ी है। काफी समय बाद हम अपने घर में भारत को हराने में कामयाब हुए हैं।

इस बीच सोशल मीडिया पर भारतीय कोच राहुल द्रविड़ और शनाका का वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल जब मैच को बारिश के कारण रोक दिया गया था, तो इसी दौरान द्रविड़ दरियादिली दिखाते हुए शनाका को टिप्स देते दिखे।