शेफाली और स्नेह जून की बेस्ट महिला क्रिकेटर अवार्ड के लिए नामित, पुरुष वर्ग में हैं ये तीन दावेदार

भारत की दाएं हाथ की आक्रामक युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा और ऑलराउंडर स्नेह राणा को इंग्लैंड के मौजूदा दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के जून महीने की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी अवार्ड के लिए नामित किया गया है। इस वर्ग में इंग्लैंड की बाएं हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन इन दोनों भारतीयों को चुनौती देंगी।

पुरुष वर्ग में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे और हरफनमौला काइल जेमीसन के साथ दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर व बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को नामित किया गया है। 17 साल की शेफाली ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार टेस्ट डेब्यू करते हुए 96 और 63 रन की पारी खेली। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। शेफाली पदार्पण टेस्ट की दोनों पारियों में फिफ्टी जमाने वाली भारत की पहली और दुनिया की चौथी क्रिकेटर बनीं।


नर्वस नाइंटीज की शिकार हो गई थीं शेफाली

शेफाली पहली पारी में भले ही नर्वस नाइंटीज की शिकार हो गई थीं, लेकिन इसके बावजूद उनका स्कोर डेब्यू करते हुए किसी भारतीय महिला का टॉप स्कोर है। उन्होंने दो वनडे में 85.50 के स्ट्राइक रेट से 59 रन भी बनाए। ऑलराउंडर स्नेह ने भी ब्रिस्टल में यादगार टेस्ट पदार्पण करते हुए दूसरी पारी में 154 गेंदों में नाबाद 80 रन बनाए, जिससे भारत टेस्ट ड्रॉ कराने में सफल रहा। उन्होंने चार विकेट भी चटकाए। साथ ही एक वनडे में 43 रन देकर एक विकेट लिया।


पुरुषों में कॉनवे, जेमीसन और कॉक में है टक्कर

पुरुष वर्ग में कॉनवे ने जून में क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले ऐतिहासिक लार्ड्स मैदान पर डेब्यू करते हुए दोहरा शतक जड़ा। उन्होंने अगले दो टेस्ट में दो अर्धशतक जड़े जिसमें भारत के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल भी शामिल है। दूसरी ओर, जेमीसन ने डब्ल्यूटीसी फाइनल में दोनों पारियों में विराट कोहली को आउट करने के साथ सात विकेट झटके। कॉक का प्रदर्शन भी उल्लेखनीय रहा था। वे वेस्टइंडीज के खिलाफ उसी के घर में खेली गई टेस्ट सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे। टी20 में भी उनका तगड़ा प्रदर्शन था।