Second Test : भारत-इंग्लैंड दोनों के लिए ही झटका! ये दो प्रमुख तेज गेंदबाज चोटिल, खेलना मुश्किल

भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था। इसमें बरसात ने अहम भूमिका निभाई थी। अब दोनों देशों की भिड़ंत गुरुवार (12 अगस्त) से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर होगी। हालांकि इससे पहले इनके सामने मुसीबत खड़ी हो गई है। दोनों टीमों का ही एक-एक प्रमुख खिलाड़ी चोटिल है और उनका खेलना मुश्किल है। पहले बात करते हैं टीम इंडिया की परेशानी की। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे हैं। शार्दुल ने पहले टेस्ट में चार विकेट झटके थे।


शार्दुल ने पहले टेस्ट में रूट को लौटाया था पैवेलियन

शार्दुल ने इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को पहली पारी में आउट कर आलोचकों को जवाब दिया था। शार्दुल ने मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह का बखूबी साथ निभाया था। खास बात ये है कि शार्दुल गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी योगदान दे सकते हैं। वे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इसका ट्रेलर दिखा चुके हैं। शार्दुल के नहीं खेलने पर उनकी जगह अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को मौका मिल सकता है। कप्तान विराट कोहली पहले ही साफ कर चुके हैं कि सीरीज में भारत चार तेज गेंदबाजों के साथ खेलेगा।


स्टुअर्ट ब्रॉड चोटिल, मार्क वुड ले सकते हैं जगह

अब इंग्लैंड खेमे के संभावित नुकसान पर नजर डालते हैं। उसके स्टार तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड चोटिल हो गए हैं। ट्रेनिंग के दौरान ब्रॉड की पिंडली मुड़ गई। आज उनका स्कैन होगा और उसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। 149 टेस्ट खेल चुके ब्रॉड पूरी सीरीज से बाहर हो सकते हैं। हालांकि 35 साल के ब्रॉड को पहले टेस्ट में सिर्फ एक विकेट मिला था। ब्रॉड के बाहर होने पर मार्क वुड को मौका दिया जा सकता है। इसके अलावा 18 सदस्यीय टीम में बेन स्टोक्स की जगह चुने गए समरसेट के क्रेग ओवर्टन भी एक विकल्प होंगे।