दूसरा T20 मैच : पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 7 रन से हराया, अनुभवी मोहम्मद हफीज रहे जीत के हीरो

प्रोविडेंस। इंग्लैंड दौरे पर निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज दौरे की उम्मीदों भरी शुरुआत की है। उसने चार मैच की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में मेजबान कैरेबियाई टीम को सात रन से हरा दिया। पहला मैच बरसात के कारण धुल गया था। दूसरी ओर इंडीज ने पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया को अपने ही घर में टी20 सीरीज में 4-1 से रौंदा था, लेकिन यहां वह फॉर्म में नहीं दिखी। शनिवार को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 157 रन का स्कोर बनाया।


कप्तान बाबर आजम ने जमाया अर्धशतक

पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम ने कप्तानी पारी खेलते हुए फिफ्टी जमाई। उन्होंने 40 गेंदों पर चार चौकों व दो छक्कों की मदद से 51 रन ठोके। उन्हें विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान का मजबूत साथ मिला। ओपनर रिजवान ने 36 गेंदों पर दो चौको व इतने ही छक्कों की बदौलत 46 रन जुटाए। ओपनर शार्जील खान ने 20 और फखर जमां ने 15 रन का योगदान दिया। मोहम्मद हफीज 6 और हसन अली 0 रन पर आउट हुए। जेसन होल्डर ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए। ड्वेन ब्रावो को दो विकेट मिले। अकील हुसैन, हेडन वाल्श, रोमारियो शेफर्ड खाली हाथ रहे।


काम नहीं आई पूरण की पारी, हफीज की किफायती गेंदबाजी

जवाब में इंडीज की टीम पूरे 20 ओवर खेलने और चार ही विकेट गंवाने के बावजूद 150 रन तक ही पहुंच पाई। उसके विस्फोटक बल्लेबाजों को अनुभवी ऑफ स्पिनर मोहम्मद हफीज ने काबू किया। हफीज ने चार ओवर में सिर्फ 6 रन देकर एक विकेट चटकाया। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। शाहीन शाह आफरीदी, हसन अली व मोहम्मद वसीम ने भी 1-1 विकेट लिया। इंडीज के लिए विकेटकीपर निकोलस पूरण ने ताबड़तोड़ अर्धशतक जमाया। वे 33 गेंदों पर चार चौकों व छह छक्कों की मदद से 62 रन पर नाबाद लौटे। एविन लुईस ने 35, शिमरोन हेतमायेर ने 17, क्रिस गेल ने 16 और कप्तान किरोन पोलार्ड ने 13 रन की पारी खेली। ओपनर आंद्रे फ्लेचर खाता भी नहीं खोल सके। लुईस चोटिल होने से रिटायर्ड हर्ट हो गए।