दूसरा वनडे : श्रीलंका ने भारत को दिया 276 रन का लक्ष्य, दो बल्लेबाजों की फिफ्टी, भुवी-चहल को 3-3 विकेट

श्रीलंकाई बल्लेबाजों में पहले वनडे की तुलना में कुछ सुधार देखने को मिला। श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने मंगलवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मेजबान टीम ने निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 275 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। श्रीलंका ने पहले वनडे में 262 रन बनाए थे। सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुके भारत को अगर जीत हासिल करनी है तो उसे श्रीलंका में खेले गए डे-नाइट वनडे का तीसरा सबसे बड़ा लक्ष्य पाना होगा। श्रीलंका की ओर से दो बल्लेबाज अर्धशतक जमाने में सफल रहे।


चरित असलांका रहे टॉप स्कोरर

चरित असलांका ने सर्वाधिक 65 रन बनाए। उनकी 68 गेंदों की पारी में 6 चौके शुमार रहे। ओपनर आविष्का फर्नांडो ने फिक्स 50 रन बनाए। उन्होंने 71 गेंदों पर चार चौकों व एक छक्के की बदौलत फिफ्टी जमाई। फर्नांडो व विकेटकीपर मिनोद भानुका के बीच पहले विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी हुई। भानुका ने 42 गेंदों पर छह चौकों की बदौलत 36 रन जुटाए। धनंजय डिसिल्वा ने 45 गेंदों पर 32 रन की उपयोगी पारी खेली। अंतिम ओवरों में चमिका करुणारत्ने ने कमाल किया। उन्होंने 33 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से नाबाद 44 रन बनाए। भानुका राजपाक्सा खाता भी नहीं खोल सके, जबकि वानिंदु हसारंगा 8 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए।


कुलदीप और पांड्या ब्रदर्स रहे खाली हाथ

भारत की ओर से उपकप्तान भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और दीपक चाहर को ही विकेट मिले। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर ने 10 ओवर में 54 रन देकर तीन विकेट लिए। उन्हें पिछले मैच में एक भी विकेट नहीं मिला था। लेग स्पिनर चहल ने 10 ओवर में एक मेडन डाल 50 रन दिए और तीन विकेट झटके। तेज गेंदबाज चाहर को 8 ओवर में 53 रन खर्च करने के बाद दो विकेट मिले। बाएं हाथ की स्पिन जोड़ी कुलदीप यादव और क्रुणाल पांड्या ने निराश किया। कुलदपी ने 10 ओवर में 55 और क्रुणाल ने आठ ओवर में 37 रन पिटवाए, लेकिन सफलता हासिल नहीं कर पाए। हार्दिक पांड्या ने चार ओवर में 20 रन दिए। भारत ने इस मैच के लिए अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया।